Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: ग्रामीणों ने पटवारी को जमकर पीटा: भू माफिया के साथ मिलकर मकान हड़पा :सदमे में पीड़ित की मौत▪️देखे : वीडियो

MP: ग्रामीणों ने पटवारी को जमकर पीटा: भू माफिया के साथ मिलकर मकान हड़पा :सदमे में पीड़ित की मौत
▪️देखे : वीडियो

तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2023
शहडोल: शहडोल जिले के  के कोटमा गांव में ग्रामीणों ने पटवारी की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर गांव के संतोष बर्मन की जमीन हड़प ली । सदमे से उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव लेकर हाईवे जाम करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर रोका। परिजन रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।


            देखे : वीडियो


आज बुधवार की सुबह संतोष बर्मन की मौत के बाद परिजन ने गांव में जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ हल्के का पटवारी दीपक पटेल भी पहुंचा। पटवारी को देखते ही परिजन भड़क गए। 


कोटमा गांव में आक्रोशित ग्रामीणों एवं मृतक परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में पटवारी को बुरे तरीके से पीट दिया।
 परिजनों ने भू माफिया गंगासागर पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर उनके घर को बेचने का आरोप लगाया। 

 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive