Editor: Vinod Arya | 94244 37885

DAMOH : अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिरी, पटवारी की मौत

DAMOH : अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिरी, पटवारी की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 24 आगत ,2023
दमोह।  दमोह – पथरिया मार्ग पी एक अनियंत्रित बलेनो कार पुराने पुल से नदी में गिरने जा गिरी। इस हादसे में पटवारी  में पदस्थ पटवारी  आदित्य सोनी की मौत हो गई। पटवारी अपने पिता को देखने पथरिया आया था। 


जानकारी के मुताबिक  पटवारी आदित्य सोनी रीवा जिले से अपने घर दमोह जिले के पथरिया जाते समय हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान रात 12 बजे खोजा खेड़ी पुल पर बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 पलट कर नदी में गिर गई। सुबह खोजा खेड़ी निवासी छन्नू रजक ने नदी में कार पलटी देखकर लोगों को सूचना दी। बाद में मौके पर देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। 


 देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। कार को चला रहे मृतक की पहचान रीवा में पदस्थ पटवारी आदित्य सोनी के रूप में हुई है। जो अपने पिता को देखने पथरिया आया था। हादसे की वजह कोबरा नदी के पुराने पुल पर अचानक मवेशी का आ जाना माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोपरा नदी पर लंबे समय से बन रहा पुल यदि कंप्लीट हो जाता तो इस तरह के हादसे रुक सकते थे।








 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive