प्रियंका व कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचारी होना स्वीकारा : कांग्रेस
तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2023
सागर: एमपी में 50 प्रतिशत कमीशन राज की शिवराज सरकार को बेनकाब करने पर भाजपा ने का प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई नेताओं पर पूरे प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी की इस कार्यवाही का विरोध और घोर निंदा करती है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सहप्रभारी श संजय कपूर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, प्रवक्ता मुकेश नायक ने यहां आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आखिरकार आधिकारिक रूप से शिवराज सिंह चौहान सरकार का 50 प्रतिशत का कमीशन राज सामने आ गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से एक ठेकेदार ने फरियाद की कि 50 प्रतिशत कमीशन के कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस पत्र को मध्य प्रदेश के मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। सरकारी ठेकों में किस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि आज 13 अगस्त के दिन पिछले साल कारम बांध टूट गया था, 300 करोड रुपए की लागत से बना यह बांध पहली बरसात भी नहीं झेल पाया था, इसकी वजह 50 प्रतिशत कमिशन नहीं तो और क्या थी?
पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में घोटाला होने की खबर आप सबके सामने है। महाकाल लोक के निर्माण में भी जिस तरह घोटाला किया गया, वह वहां गिरी सप्त ऋषि की मूर्तियां अपने आप बयान करती हैं। जरा सी बाढ़ में कारम डैम का बह जाना बताता है कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारी में कितना कमीशन चल रहा है।
राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने आरोप लगाया कि घोटालों में आकंठ डूबे होने के बावजूद शिवराज सरकार भ्रष्टाचार से दूर रहने और भ्रष्टाचारियों को सजा देने के बजाय भ्रष्टाचार उजागर करने वाले नेताओं के ऊपर मुकदमे कर रही है। मध्यप्रदेश का एक-एक नागरिक जानता है कि उसे छोटा से छोटा काम करने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ रही है।
ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता का संचालन प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रकाश जैन, प्रवक्ता अभिषेक गौर, आशीष ज्योतिषी ,सिंटू कटारे ,समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के 50 प्रतिशत के कमीशन राज को उजागर करने वाले पेटी कांट्रेक्टर भाई तथा इस पत्र को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने वाले पत्रकार साथियों का बहुत धन्यवाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें