Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में सागर की परिल केशरी के जीता गोल्ड मेडल

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में  सागर की परिल केशरी  के जीता गोल्ड मेडल


सागर। दा संस्कार वैली स्कूल में चल रहे ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो टूर्नामेंट के प्रथम दिन सागर के प्रतिष्ठित व्यापारी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की बेटी परिल केशरी ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया।

इस टूर्नामेंट में भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों की 8 स्कूलों सिंधिया स्कूल ग्वालियर, असम वैली स्कूल आसाम, विद्या देवी जिंदल हिसार, महारानी गायत्री देवी स्कूल जयपुर, किटृर रानी सैनिक स्कूल किटटर, एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर, मॉडी स्कूल लक्ष्मणगढ़, और संस्कार वैली भोपाल के छात्रों ने भाग लिया के बच्चों ने हिस्सा लिया था।


इस अवसर पर उनके पिता अखिलेश मोनी केसरवानी,उद्योगपति संजीव केसरवानी समाजसेवी शैलेश केशरवानी बबीता केसरवानी गीता केसरवानी एवं श्वेता केसरवानी ने दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर शुभकामनाएं दी और ऐसी ही खेलते रहने और परिवार का नाम रोशन करने  का आशीर्वाद दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive