Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड


सागर। संगीत विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल स्वर्णकार संभाग के एक मात्र तबला वादक हैं जिन्हें प्रसार भारती महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा आकाशवाणी से A ग्रेड प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर A ग्रेड उपाधि प्रदान कर बधाई दी।


 इस अवसर पर  विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन, डॉ अवधेश तोमर, विभाग के कर्मचारी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे ।संगीत क्षेत्र के सुधीजनों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com