सागर 22 अगस्त 2023 : संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने दमोह के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा के श्री एस.के. मिश्रा को दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कमिश्नर डा. रावत ने यह कार्यवाही कलेक्टर जिला दमोह के प्रस्ताव पर की है।एस.के. मिश्रा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा एवं तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कुन्जी लाल अहिरवार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कनारी, संकुल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया की नियुक्ति / सेवा अभिलेखों में संलग्न हायर सेकेण्डरी परीक्षा की अंक सूची, माध्यमिक शिक्षा मंडल से सत्यापन में फर्जी पाए जाने के बावजूद भी उक्त शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं उनको स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी प्रदान कर दी गई।
कलेक्टर के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया गया कि एस.के. मिश्रा द्वारा कुन्जी लाल अहिरवार के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित न करते हुये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है। एस.के. मिश्रा का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही का द्योतक एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन भी है।
जिसके लिए एस.के. मिश्रा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में एस.के. मिश्रा का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें