गुना-बीना-गुना मेमू नई ट्रेन का स्वागत किया सांसद राजबहादुर सिंह ने

गुना-बीना-गुना मेमू नई ट्रेन का स्वागत किया सांसद राजबहादुर सिंह ने 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2023
बीनासांसद राजबहादुर सिंह के प्रयासों से आज सागर संसदीय क्षेत्र को एक और नई ट्रेन- 06608/ 06607, गुना-बीना- गुना मेमू नई ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान की गई. संसदीय क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मेमू ट्रेन का स्वागत करने बीना स्टेशन पर अपने सैकड़ो स्वजनों के साथ पहुंचे.


बीना स्टेशन पर श्रीमती रश्मि बघेल, सीनियर डीसीएम, संजय कुमार गुप्ता,डीसीएम,अरविंद कुमार एडीईएन,सुशील कुमार पांडे,एसएसएस कमर्शियल, आशीष अवस्थी, डीसीआई, अमित दुबे,एसीआरएस एवं स्टेशन मास्टर संतोष शर्मा ने सांसद राजबहादुर सिंह एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

नई ट्रेन आगमन के पूर्व स्टेशन पर मंचीय आभार कार्यक्रम हुआ

इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि बीना हमारे क्षेत्र की औद्योगिक नगरी है. बीना पेट्रो कैमीकल्स हब रूप में विस्तार ले रहा है.बीना रेलवे का बड़ा जंक्शन है. प्रतिदिन चारों दिशाओं के लिए हजारों नागरिक यहां से यात्रा करते हैं. लंबे समय से बीना-अशोकनगर-गुना को कनेक्ट करने के लिए सुगम ट्रेन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. इस रूट पर यात्रा करने के लिए नागरिकों को हो रही दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए पीएम मोदी जी एवं रेल मंत्री वैष्णव जी को इस रूट पर नई ट्रेन संचालित करने के लिए आवश्यक मांग रखी गई थी. आज केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह नई मेमू ट्रेन स्वीकृत कर संसदीय क्षेत्र को उपकृत किया है. मैं संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की ओर से उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करता हूं.

इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में रेलवे की बड़ी उपलब्धियां हासिल हो रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीना और सागर के शामिल हो जाने पर क्षेत्र की दशा एवं दिशा दोनों बदल जाएगी. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें. मंचीय कार्यक्रम के पश्चात नई मेमू ट्रेन का सांसद राजबहादुर सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विशेष रूप से जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया,पूर्व विधायक कुरवाई वीरसिंह पवार,नपा अध्यक्ष लता सकवार,जपं अध्यक्ष उषा राय,जपं उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, शशि कैथोरिया,विजय हुरकट,शिव कुमार ठाकुर,रतन सिंह यादव,राजेश राय,जफर खान,भूपेंद्र राय,रोशन रजक,अभिनव ठाकुर,सुरेंद्र राय, आदेश शाह,विमल अहिरवार,अखिलेश तिवारी,प्रेमनारायण रैकवार,बलराम बुंदेला,मुकेश जैन कटारे,मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत,बदन सिंह ठाकुर, इंदर सिंह ठाकुर,गौरीशंकर राय पार्षद,पीएन टोंटे,अभिषेक कैथोरिया,दिनेश ठाकुर,देवेंद्र लोधी, देवेंद्र यादव,संतोष सोनी,बलराम राय,दीपचंद सप्रे कुरवाई,प्रीति नायक, भारती राय,अंजू बिलियम्स,डॉ. इंद्राज सिंह राजपूत,शिवराज सिंह दादाभाई, बदन सिंह बेसरा,सचिन समैया,शुभम तिवारी,योगेश दीक्षित,पुष्पेंद्र ठाकुर,
मनोज शर्मा,इंदर सिंह,कुंवर सिंह, संतोष ठाकुर, संदीप सप्रे,नंदू चौधरी, दीप सिंह दांगी बरवाई ,नरेंद्र सिंह राजपूत,पुष्पेंद्र सिंह,सरपंच बलराम सिंह,मुन्ना महाराज,मदन दांगी,सरपंच गजेंद्र, सुभाष राणा,यशवंत सिंह, बृजभान सिंह,गोविंद सिंह दादा,राजू भैया,बबलू डाबरी,सुमेर सिंह सरपंच,
गुल्लू सिंह,जीवन सिंह,सोनू सिंह,पर्वत सिंह,राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें