▪️समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
सागर 04 अगस्त 2023 : सागर जिले के ग्राम बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण का संतो ने स्वागत किया है। संतो ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर बनने से रविदास जी की वाणी और विरासत से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर सागर जिले में अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। यह बात संत शिरोमणि रविदास जी के संतों, अनुयायियों एवं समाज के अनेक लोगों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य का मंदिर निर्माण में सहयोग करने पर अभिनंदन किया।
इन संतो ने किया स्वागत
इस अवसर पर कुल्ल ग्राम के संत श्री कमल दास जी, महाराज श्री धीरज दास जी, महाराज श्री मोतीलाल जी, महाराज श्री पूरन दास जी, श्री हल्के भाई जी, श्री दुर्जनदास जी, श्री गोवर्धन दास जी, श्री कमल दास जी, श्री दर्शन दास जी, श्री गोकुल दास जी, श्री उमराव दास जी, श्री उत्तम दास जी, श्री गुल्ले दास जी, श्री मुरली दास जी, श्री दौलत दास जी, श्री उमेश दास जी, श्री गोपी दास जी, श्री चिंतामन दास जी, श्री भैयालाल दास जी, श्री धर्मदास जी, श्री काशीराम दास जी, श्री कंछेदी दास जी, श्री इंद्र कुमार दास जी, श्री हरिराम दास जी, श्री मणिराम दास जी, श्री मिहि लाल अहिरवार, एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार, श्री मुन्ना ठेकेदार, डॉ. परशुराम, सहित सैकड़ों की संख्या में संत रविदास जी के अनुयायी मौजूद थे।
संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए रविदास जी के अनुयायियों द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य का सम्मान एवं आभार करते हुए कहा कि हम सभी लोग आज उत्साहित एवं अभिभूत हैं। क्योंकि जिले में 100 करोड़ रुपए की लागत से मध्य प्रदेश का प्रथम इतना भव्य एवं दिव्य मंदिर एवं संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में जो भी आवश्यक सहयोग होगा वह संत समाज एवं अनुयायी करेंगे। कुल्ल ग्राम आश्रम के महंत श्री कमल दास जी महाराज ने कहा कि मैं एवं मेरे अनुयायी सभी संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निर्माण का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा वही रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में नया अध्याय प्रारंभ होगा।
मकरोनिया नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार ने कहा कि मंदिर निर्माण से सागर जिले का नाम प्रदेश एवं देश में पर्यटन एवं धार्मिक पटल पर अंकित होगा। श्री मुन्ना ठेकेदार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निर्माण से सागर जिले का नाम धर्म के क्षेत्र में पूरे देश में अंकित होगा उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय मंदिर निर्माण का स्वागत करता है।
एडवोकेट नरेन्द्र अहिरवार ने कहा कि मंदिर निर्माण हम सभी सागरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संपूर्ण समाज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन करता है।
समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
एडवोकेट नरेन्द्र अहिरवार ने कहा कि मंदिर निर्माण हम सभी सागरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संपूर्ण समाज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन करता है।
समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में यह यात्रा 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है। जिससे संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इस यात्रा का पूर्णता कार्यक्रम 12 अगस्त को ग्राम बड़तूमा सागर में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया रहा है उपरोक्त जानकारी जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार ने बुधवार को कमिश्नर सभाकक्ष में समरसता यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी।
डॉ. जामदार ने बताया कि समरसता यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु गाँव-गाँव से मिट्टी और जल का संग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर जन संवाद के कार्यक्रम भी होंगे। समरसता यात्रा हेतु रूट ( यात्रा मार्ग) निर्धारित किए गए यात्रा निर्धारित दिनांक को रूट अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी जहां पर यात्रा का स्वागत एवं जन संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। निर्धारित सभी रूटों की यात्रा का आगमन 11 अगस्त को सागर मुख्यालय होगा। यात्रा में रथ और एलईडी भी लगाई गई है, जिससे सामाजिक समरसता के संदेशों को लोगों तक पहुँचाया जा सके।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी.आर. नायडू द्वारा नवांकुर समितियों एवं मेंटर्स के द्वारा किए गए कार्यों तथा सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से संचालित करने में नवांकुर समितियों एवं मेंटर की भूमिका से अवगत कराया गया एवं टीम के रूप में पाठ्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
शहर के होटल, गेस्ट हाउस
प्रशासन ने 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित किये
शहर के होटल, गेस्ट हाउस
प्रशासन ने 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित किये
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर में 12 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन के सभी कक्ष, वीआईपी गेस्ट के रूकने की व्यवस्था हेतु सराय अधिनियम के प्रावधान के तहत 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित करने के आदेश दिए है।
अधिग्रहित अवधि में विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आरक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर श्री विजय डेहरिया मो. 8827011150 की अनुमति लेना अनिवार्य होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें