दिग्विजय सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र :सागर के रेलवे गेट की समस्या को लेकर
तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर। राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर के रेलवे गेट नंबर 23 को बंद नही करने को लेकर एक पत्र केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। इसकी जानकारी सागर के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह को भेजी थी।
यह लिखा पत्र में
राज्य सभा दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव को पत्र में लिखा कि
श्री नदीम कुरैशी, जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी सागर, निवासी सिद्धेश्वरी माता मंदिर के पास, भगतसिंह वार्ड, जिला सागर, मध्यप्रदेश का पत्र मूलतः संलग्न है।
श्री कुरैशी ने सागर जिले के छत्रसाल बस्टेण्ड एवं खुरई तहसील बस स्टेण्ड के मध्य कई वर्षों से निर्मित रेल्वे के गेट नं. 23 को रेल लाईन में काम होने के नाम पर 25 दिन बंद करने तथा इसके पश्चात स्थायी रूप से बंद करने से स्थानीय रहवासियों को हो रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए रेलवे गेट नं. 23 को पुनः खुलवाये जाने का निवेदन किया है।
इसके साथ ही पत्र की प्रतिलिपि रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को आवश्यक कारवाई हेतु भेजी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें