गढ़ौला नाका रेल्वे क्रासिंग पर तेज गति से होगा ओवर ब्रिज का निर्माणः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


गढ़ौला नाका रेल्वे क्रासिंग पर तेज गति से होगा ओवर ब्रिज का निर्माणः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के गढ़ौला नाका रेलवे क्रासिंग-रजवांस रोड पर 28 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। एक अन्य समारोह में मंत्री श्री सिंह ने यहां के तीन बालिका छात्रावासों में 40 लाख की लागत से होने वाले आवश्यक मरम्मत कार्य और पूताई कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कस्तूरबा गांधी क्र एक व दो तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बालिका छात्रावासों की छात्राओं को उनके स्कूलों में लाने-ले जाने के लिए 62 लाख की लागत से दो बसें स्वीकृत की, तीनों हास्टलों को दो-दो वाटर कूलर, एक-एक बड़ी वाशिंग मशीन, झूले बैंच स्लाइडिंग ओपन जिम सहित पार्क, पेवर ब्लाक वर्क, डिजीटल लाइब्रेरी, गर्ल्स एक्टीविटी रूम स्वीकृत किए।

आरओबी के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व खुरई-रजवांस रोड का टेंडर स्वीकृत होकर अच्छी और चुस्त निर्माण एजेंसी निर्धारित हो चुकी है।  इसका निर्माण कार्य कल से शुरू होगा और लगभग एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। हालांकि निर्माण अवधि दो वर्ष निर्धारित है लेकिन चयनित निर्माण एजेंसी इसे तेज रफ्तार से बनाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस ब्रिज से खैरा नाका का रोड भी जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन रेल लाइनों पर ट्राफिक के कारण हर पंद्रह मिनट में फाटक बंद होता था और देर बाद खुलता था। इस ब्रिज के अभाव में खुरई- रजवांस रोड का विकास भी अवरूद्ध था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई- खिमलासा लोड के स्वीकृत कराए गए रेलवे ओवर ब्रिज  का टेंडर दो दिन बाद स्वीकृत हो जाएगा जिसका भूमिपूजन 10 दिनों के भीतर होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीना-खुरई आरओबी का शुभारंभ हो चुका है तथा जरुआखेड़ा व नरयावली रोड के दोनों ओवरब्रिजों का कार्य 70-80 फीसदी तक हो चुका है।

सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस एन रिछारिया ने बताया कि 2797.97 लाख की लागत से बन रहे इस आर ओ बी की 20.52 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी कुल  लंबाई 605.48 मीटर है। ब्रिज की चौड़ाई कुल 12 मीटर है जिसमें से 7 मीटर यातायात, चार मीटर फुटपाथ के लिए भी होंगे। ब्रिज के दोनों ओर 550 मीटर के सीसी रोड भी होंगे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन विकास की गतिविधियों से सिद्ध होता है कि भाजपा मतलब विकास और कांग्रेस मतलब विनाश। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य ही समाज में जातिगत मतभेद डालना, समाज को आपस में लड़वाना, दंगे, आतंकवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार करना है। कांग्रेस को विकास शब्द ही बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें जाति पूछ कर विकास नहीं करतीं और कांग्रेस के लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए हत्याएं तक करा सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को महाकाली शेड पर आयोजित कार्यक्रम में खुरई नगरपालिका क्षेत्र के 2200 भूस्वामित्व अधिकार सहित निःशुल्क पट्टों का वितरण कार्यक्रम होगा।

मंत्री श्री सिंह ने तीन छात्रावासों की बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों गर्ल्स छात्रावासों के ओपन एरिया को तीन सुंदर पार्कों में बदलने का काम शुरू कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने छात्राओं से मंच पर आकर अपने विचार, हास्टल की समस्याएं और अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने को कहा। सुरभि कुशवाहा  और पलक साहू ने माइक हाथ में लेकर खुल कर अपने विचार रखे। इन बेटियों को मंत्री श्री सिंह ने अपनी ओर से दस-दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया और उनके द्वारा की गई हास्टल की सभी मांगे स्वीकृत कर दीं। जिन छात्राओं के दल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं उन्हें मी मंत्री श्री सिंह ने दस हजार का पुरस्कार दिया।

छात्रावास के कार्यक्रम में पूर्व विधायक भानू राणा, विजय जैन वट्टी, प्राचार्य जेड इक्का, पार्षद अनीता सेन, वाडर्न शारदा सोनी, अर्चना मिश्रा, श्रीमती नेक्या, देशराज यादव, राजू चंदेल, नीतिराज पटेल, अजीत सिंह अजमानी, आकाश परिहार, सोनू चंदेल, राहुल सिंघई, गनेश पटेल, श्रीमती रश्मि सोनी, माया ताम्रकार, पीयूष गुरहा, छात्रावास समिति के सदस्य पुनीत ताम्रकार, राहुल सिंघई और आलोक कुशवाहा उपस्थित रहे।

रेलवे ओवर ब्रिज भूमि पूजन समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, वरिष्ठ पार्षद देशराज यादव, पार्षद मनोज राय, नीटू सरदार, संतोष प्रजापति, सुमित सिंह, नर्वदा प्रसाद, गौरव श्रीवास्तव, प्रद्युम्न सिंह ठाकुर, उपेन्द्र लोधी, विटू राजपूत, हरिशंकर प्रजापति, प्रिंस सिंह विनायठा, लकी प्रजापति, नंदू प्रजापति, हेमराज प्रजापति, विपिन, कल्लू, राजू, रामकिन सिंह, शत्रुघन सिंह ठाकुर सरपंच, आकाश परिहार, कोमल प्रजापति, बुद्धुराम प्रजापति, वीरेन्द्र प्रजापति, श्री जमना प्रसाद श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत लिटोरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, हरि प्रजापति, शोभाराम प्रजापति, आकाश परिहार, द्वारका प्रसाद लिटोरिया, फेरन सिंह, जमना प्रसाद श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत पांडे, इन्द्रकुमार राय उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive