Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोटरी क्लब सागर का शपथग्रहण समारोह आयोजित

रोटरी क्लब सागर का  शपथग्रहण समारोह आयोजित



तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2023
सागर। रोटरी क्लब सागर का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें रो. प्रिंस नरेश जैन अध्यक्ष एवं सचिव अर्पित किशोर अग्रवाल पद का पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3040 के चयनित मण्डलाध्यक्ष रो. सुशील मल्होत्रा एवं विशिष्ट अतिथि रो. क्रांत कुमार सराफ , असिस्टेट गर्वनर आशीष अग्रवाल थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रो. सिद्धार्थ शंकर शुक्ला द्वारा सितार वादन किया गया। डॉ. अंजना पाठक ने सस्स्वती वंदना की प्रस्तुति दी।   रोटरी (फोर-वे) चतुरविद मंत्र का वचन रो. डॉ. अशोक जैन ने किया। स्वागत भाषण पूर्वाध्याक्ष रो. संतराम सिंह ने दिया,  अध्यक्ष रो. प्रिंस नरेश जैन एवं सचिव रो. अर्पित किशोर अग्रवाल ने आगामी सत्र की अपनी योजनाएं एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया, क्लब में पहली बार रिकार्ड 27 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। 


रो. प्रिंस नरेश जैन को मेजर डोनर बनाने पर रोटरी अंतराष्ट्रीय द्वारा विशेष पिन एवं क्रिस्टल से सम्मानित किया गया। इनरवव्हील क्लब की अध्यक्षया एनी. रूही जैन एवं सचिव एनी. सुचीता अग्रवाल को चयनित किया गया। रोटरी क्लब द्वारा रो. अनिल नैनधरा की सुपुत्री को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया, अरूणा लाल को कोविड-19 महामरी में सेवाओं के लिए जिला चिकित्सालय में संचालित आहार केन्द्र ,  समीर जैन को 62 वीं बार एवं विजय जैन को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को संचालन रो. डॉ. अरूण सराफ एवं रो. राम कुमार पाठक  ने आभार माना। किया। 



कार्यक्रम में  श्रीमति सुमन जैन,  श्रीमति रशिमी जैन, श्रीमति मृदुला जैन, श्रीमति शैफाली जैन, रो.श्रीमति आशा किशोर अग्रवाल,पूर्व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश चंद जैन (गुड्डू भैया) सुरेश जैन, प्रवीण जैन, प्रकाश चंद जैन (छोटे गुड्डू भैया) अमित जैन, विक्रामादित्य जैन,ऋतुराज जैन, नेवी जैन, प्रंजल जैन, हर्ष जैन, पर्व जैन  श्रीमति डॉ. मोनिका जैन, राकेश जैन (उत्सव), संजय (पंप), रोटरी सदस्य रो. नरेन्द्र भाई, रो. चंद्रकांत भाई, रो. सुबोध जैन, रो. यशवंत ठाकुर, रो. देवेश गर्ग, रो. जी.एल. अग्रवाल रो. डॉ. मनीष जैन, रो. डॉ. संजीव मुखारया, रो. विनीत तालावाले, रो. नीमेश दर्जी,  नीतेश अग्रवाल, रो. सनी जैन रो. विपिन जैन, रो. राजीव खण्डेलवाल, रो. आजाद जैन, रो. अभिनय जैन, रो. संजय अग्रवाल, रो. शरदकांत सोनी, रो. विजय भूषण अध्यक्ष (रोटरी क्लब सेन्ट्रल) रो. अनुराग चौधरी सचिव (रोटरी क्लब सेन्ट्रल) रो. विनोद ठाकुर, रो. नमन समैया, रो. सयंक सराफ, रो. अमित जैन,  रो. राहुल जैन यूनीक,  सन्नी भाटिया, रो. तनु भाटिया, रो. प्रीति सिंह, रो. निकिता शर्मा पिंपलापुरे. लवली सोनी, आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive