Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के निर्विरोध चुनाव :अशोक जैन बने अध्यक्ष

जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के निर्विरोध चुनाव :अशोक जैन बने अध्यक्ष

तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2023
सागर :  जिला औषधि विक्रेता संघ सागर  के आज निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।  एमपी सीडीए से आए पर्यवेक्षक श्री अनिल क¨टवानी  सचिव औषधि विक्रेता संघ दमोह एवं श्री लखन मोदी संभागीय सचिव सागर की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वीरेंद्र जैन, सहायक चुनाव अधिकारी श्री सुरेश बजाज, श्री पीतांबर साहू ने चुनाव परिणाम की घ¨षणा की । जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विर¨ध निर्वाचित घ¨षित हुए ।


अध्यक्ष पद पर  श्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री रवि गुप्ता, श्री मीनेष चौधरी , सचिव पद के लिए श्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष के लिए श्री सुरेंद्र जैन, पी. आर. ओ. पद के लिए श्री अरुण तारण, संगठन सचिव के लिए श्री राजेश जैन, सह सचिव पद के लिए श्री प्रदीप जैन, एवं श्री दिलीप दुधानी निर्विरोधा निर्वाचित घोषित किए गए । 


इस अवसर पर संरक्षक श्री अरुण जैन’ एवं श्री सुभाष जी अरिहंत फार्मा एव सागर शहर के अतिरिक्त जिले की अन्य क्षेत्र¨ं से आए अन्य केमिस्ट साथी भी उपस्थित रहे । ग्रामीण उपाध्यक्ष पद के लिए श्री हरीश चौरसिया गढ़ाकोटा एवं श्री विनोद भड्डर बीना भी निर्विरोध निर्वाचित घ¨षित किए गए।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive