Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ़ : ग्रामीण लूट ले गए टमाटर: तीन दिन पहले चोरी हुआ था टमाटर से भरा पिकअप वाहन : वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

टीकमगढ़ : ग्रामीण लूट ले गए टमाटर: तीन दिन पहले चोरी हुआ था टमाटर से भरा पिकअप वाहन : वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त 2023
टीकमगढ़। टीकमगढ़  शहर के पास नारगुड़ा सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए होड़ मच गई। सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए निकले तो बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े दिखाई दिए। सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौके पर पहुंच गए। लोग बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए।


तीन दिन पहले हुआ था चोरी वाहन

तीन दिन पहले टीकमगढ़ जतारा रोड पर टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। टमाटर व्यापारी ने मामले की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस शुरू में इसे संदिग्ध मान रही थी। लेकिन टमाटर मिलने की घटना से मामला गंभीर हो गया। अभी पिकअप वाहन नही मिला है। । पुलिस तीन  दिनों से पुलिस टमाटर से भरे पिकअप वाहन का पता लगाने में जुटी थी। इस बीच आज सुबह देहात थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े होने की खबर फैल गई।

               देखे :लुटते टमाटर

इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की सूचना मिली है। उन्होंने तत्काल देहात थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर मामले का पता लगाने के निर्देश दिए। देहात थाना पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टमाटर से भरा पिकअप वाहन चोरी करने वाले लोगों ने ही सड़क किनारे टमाटर फेंके होंगे।






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive