जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा चुनाव घोषणा पत्र:जयंत मलैया
तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2023
सागर। जनआकांक्षाओं को एकत्रित करते हुए हर व्यक्ति को कैसे हम अपने साथ जोड़ें और उनके जो सुझाव हैं,लोग विकास के बारे में जो विचार करते हैं और प्रदेश के बारे में जो लोग सोचते हैं ऐसे सभी वर्गों को घोषणा-पत्र से जोड़ने का काम करेंगे यह बात भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति संयोजक श्री जयंत मलैया ने सागर में भाजपा संभागीय कार्यालय में आयोजित चुनाव घोषणा पत्र समिति की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक में चुनाव घोषणा पत्र समिति सह संयोजक श्री प्रभात झा, समिति सदस्य रिटायर्ड आई.ए.एस. श्री कियावत प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,विधायक श्री शैलेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
श्री जयंत मलैया ने संबोधित करते हुए कहा कि जन आकांक्षाओ के अनुरूप हमें घोषणा पत्र तैयार करना है जिसके लिए आवश्यक है की हमें बूथ स्तर पर पहुंचकर आम जनों के सुझावों को एकत्रित करना है जिसके लिए हम अपने अपने क्षेत्रों में जन चौपाल,जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सकते है जिसके लिए हमें अभिलंब कार्ययोजना तैयार करना हैं।
चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक प्रभात झा ने कहा कि घोषणा पत्र जनता और पार्टी के बीच सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक अनुबंध है इसलिए हमें समाज के सभी वर्गों से संपर्क कर उनके सुझाव और विचार लेना है ताकि हम ऐसा श्रेष्ठ घोषणा पत्र तैयार कर सकें जो जन जन की अभिव्यक्ति का घोषणा पत्र हो जो जन चर्चा का विषय बनें।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की भाजपा कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र सुझाव एकत्र करने हेतु सुझाव पेटी रखी गईं है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता व आमजन अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखकर डाल सकते हैं जिन्हें निश्चित समय उपरांत घोषणा पत्र समिति तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ सागर नगर के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रमुख व प्रबुद्ध जन भी उपस्तिथ रहें जिन्होंने समिति सदस्यों के समक्ष अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक ने व्यक्त किया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी की घर वापसी
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र समिति संयोजक श्री जयंत मलैया,सह संयोजक प्रभात झा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के समक्ष सागर विधानसभा क्षेत्र के श्री अशोक कुमार तिवारी सेवा निवृत मुख्य लिपिक वन विभाग,श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सेवा निवृत रेंज आफिसर वन विभाग,गणेश प्रसाद सैनी सेवा निवृत लेखपाल एम.पी.ई.बी. सेवा निवृत के.एल लडिया ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि श्री राजीव जैन,श्री कमलेश छुटेले,श्री दुष्यंत यादव,श्री रवि ठाकुर,रविशंकर वार्ड से श्री महेंद्र दुबे श्री कमलेश प्रजापति ने भी बड़ी संख्या में साथियों सहित आज पुनः भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ग्रहण कर की है। जिनका जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के साथ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस दौरान भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक,जिला महामंत्री श्याम तिवारी मोनू चौहान,अमित कचवाहा,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,कमलेश बघेल, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,अंशुल परिहार,बालकिशन सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें