राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक: कांग्रेस ने अतिशवाजी कर मनाई खुशियां

राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक: कांग्रेस ने अतिशवाजी कर मनाई खुशियां


सागर 04 अगस्त,2023:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कि सुप्रीम कोर्ट से सदस्यता बहाली तय कर दी गई है एवं उनकी दोष सिद्धि पर रोक लगाई गई है । इस खबर से समस्त कांग्रेस में उत्साह और ख़ुशी कि लहर फ़ैल गई।
   जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में गौर मूर्ति के समक्ष आतिशबाजी की गई, एवं कांग्रेस जनों ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि राहुल गाँधी देश में सच की आवाज है,सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है, सत्य की जीत हुई है।


    इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन अशोक श्रीवास्तव, अंकलेश्वर दुबे प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित,देवेंद्र तोमर गुरजीत सिंह अहलुवालिया, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे,जितेंद्र रोहन,अखिलेश केसरवानी,राकेश राय,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,प्रदीप पाण्डेय,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जय रैकवार बंटी कोरी ,पप्पू गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह रौशनी खान,ताहिर खान,रजिया खान, नितिन पचौरी, राहुल व्यास,रवि सोनी,रामगोपाल खटीक, राकेश छावड़ा, शिवराज लड़िया,कल्लू पटेल, ओमकार साहू,मुरलीधर अहिरवार कमलेश सोनी,जमुना सोनी, सुल्तान कुरेशी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, कमलेश तिवारी ओंकार साहू,जगदीश साहू,अभिलाष जैन,दीनदयाल तिवारी,राजू बक्शी,अजय दुबे, गजेंद्र बँखीरिया, इम्तियाज़ भाई,सन्ना भाई जान,वीरेंद्र महावते, द्वारका चौधरीसंजय रैकवार श्रीदास रैकवार ,गब्बर पठान,पवन पटेल,महेश अहिरवार,अनिल दक्ष,गंगाराम अहिरवार,पवन केशरवानी ,कुंजीलाल,गोपी लाल यादव,रवि यादव,भैयन पटेल,विजय छत्तानी, सुनील पावा, राहुल रजक,लीलाधर सूर्यवंशी, शैलेश अकेला जाहिद ठेकेदार, नरेश संकत,कुंदन विश्वकर्मा,नरेन्द्र मिश्रा,रोहित मांडले,  जितेंद्र चौधरी,मानसी चौधरी, धीरू चौधरी, एजाज हुसैन,साजिद राइन,हरिश्चन्द्र सोनवार  सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive