"सागर बने योग नगरी " कार्यक्रम का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ
तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2023
सागर। सागर शहर में योग विज्ञान की परंपरा को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर ने आज इसकी शुरुआत की गई। सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन इसके मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला योग समिति दिशा निर्देशों के तहत यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शहर के सभी योग साधक ,योग समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है गुरुदेव श्री विष्णु जी के सामने सागर योग नगरी की दिशा में आगे बढ़ रहा है लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जिस तरह से जागरूकता आई है उसमें योग का बड़ा योगदान है हम सागर को योग नगरी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और सागर में एक बड़ा योग भवन बनाने की दिशा में हम काफी प्रयासरत हैं इसकी दिशा में काफी सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं और सागर में प्रदेश का पहला योग भवन बहुत जल्द बनाकर तैयार होगा।
इस अवसर पर जिला योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि भारत की योग परंपरा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए एक नई पहचान दिलाई है। सागर में पिछले 60 सालो से योग ग्रीविधिया चल रही है। सागर में सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वहीं हजारों लोगों ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया हैं। आज संस्थान अपने पूर्णाकार में स्थापित है। जहां नियमित योग अभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। योग से अधिक अधिक लोग जुड़े इसके लिए योग नगरी बने साग अहियान की शुरुआत की गई है।
जिसमें अभियान समिति के अध्यक्ष श्री अजय दुबे जी को बनाया गया है उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शर्मा,श्री महेश दत्त त्रिपाठी एवं महामंत्री सुबोध आर्य,
कोषाधक्ष श्री अनुराग दुबे अन्य सदस्य का गठन किया जाएगा । जिससे अभियान को सफल बनाया जाए।
कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री माँ पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में श्री राम नारायण जी यादव अध्यक्ष योग निकेतन डा० वन्दना गुप्ता, श्री महेंद्र प्रताप तिवारी जी,श्री धन्ना लाल जी ताम्रकार, श्री सुभाष कांड्या, पूर्व महापौर मनोरमा जी गौर,श्री रविन्द्र सिलाकारी जी,श्री धर्मेन्द्र शर्मा जी,जुगल किशोर उपाध्याय, सदीप सोनी, कमलेश नामदेव,संतोष सोनी जी जिला योग प्रभारी,श्री कैलाश गुप्ता, रामकृष्ण कोष्टी,उमाशंकर चौरसिया,श्री कुंवर सिंह ठाकुर,जिला योग आयोग,दिलीप साहू,अमित गुप्ता , बी डी साहू, आशाराम चौरसिया, श्रीवास्तव जी,सुशील तिवारी जी मकरोनिया , विनोद सोनी, सजय पाठक सुबोध आर्य, अनुराग दुबे, सविता मेहता, ज्योति शर्मा, आरती तामृकार, रूबी सोनी राजेश जडिया, आदि सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें