Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी बनें सुखदेव मिश्रा,वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान होंगे सह प्रभारी

जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी बनें सुखदेव मिश्रा,वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान होंगे सह प्रभारी

सागर। आगमी 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही जिला स्तर पर यात्रा के सफल संचालन हेतु पार्टी द्वारा तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। 
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जन आशीर्वाद यात्रा के निमित्त जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुखदेव मिश्रा को जिला प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,जिला महामंत्री मोनू चौहान को सह प्रभारी बनाया गया हैं। साथ ही विधानसभा स्तर श्री श्याम तिवारी को सागर विधानसभा वैभव राज कुकरेले बंडा विधानसभा,संतोष पटेल रहली विधानसभा,अनिल ढिमोले देवरी विधानसभा करोड़ी यादव बीना विधानसभा,चैन सिंह ठाकुर नरयावली विधानसभा,मनीष गुरु सुरखी विधानसभा, एवं राजपाल सिंह राजपूत को खुरई विधानसभा का प्रभारी बनाया गया हैं।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com