निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण
तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
सागर:- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के लगातार प्रयासों से स्वीकृत भारत में सबसे ज्यादा नरयावली विधानसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुये है । इनमें से कुछ रेल्वे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गये है । जिनमें आवागमन प्रारंभ हो गया है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण प्रगति पर है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया ।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज विधानसभा में स्वीकृत हुए हैं उन्होंने कहा कि सागर जिले सहित आसपास के ग्राम और शहर के लोगों को सुविधा होगी और और शहर के विकास में यह रेलवे ओवर ब्रिज मील का पत्थर साबित होंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया ने अधिकारियों के साथ रेल्वे गेट क्र. 26 एवं 27 पर निर्माणधीन ब्रिजों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होनंे बताया कि रेल्वे गेट 26 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 26 करोड़ 77 लाख रू. जिसकी लंबाई 694 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी। वहीं गेट नं. 27 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 29 करोड़ 24 लाख रू. एवं लंबाई 725.48 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी जिससे सागर जिले के एवं ग्रामों और शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सभी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सागर शहर के विकास में नरयावली विधानसभा का बहुत बड़ा सहयोग होगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया के साथ अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें