Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर▪️पंडित अनिल पांडेय

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर

▪️पंडित अनिल पांडेय 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त,2023

जय श्री राम
24 अगस्त से बुद्ध सिंह राशि में बक्री हो जाएगा जो की 16 सितंबर तक वक्री रहेगा  ।  इसी भांति शुक्र 7 सितंबर से बक्री हो गया है जो की 4 सितंबर तक बकरी रहेगा  ।  शनि ग्रह 18 जून से बक्री है जो की 4 नवंबर तक बक्री रहेगा  ।  राहु और केतु दोनों ही बक्री हैं  ।  इस प्रकार 24 अगस्त से 4 सितंबर तक नवग्रह में से 5 ग्रह वक्री रहेंगे     और चार ग्रह मार्गी रहेंगे  ।  इस प्रकार वक्री ग्रहों  का असर मार्गी ग्रहों के असर से बढ़ जाएगा ।
 आईये अब हम इन ग्रहों के वक्री होने के असर को राशिवार देखते हैं। 
 

 मेष राशि
 आपके धन लाभ में कमी होगी  ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है  ।  संतान को कष्ट होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है ।


वृष राशि
अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपकी कार्यालय में प्रतिष्ठा गिरेगी  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । संतान की उन्नति में बाधा पड़ सकती है माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।


मिथुन राशि
पंचग्रही योग के कारण आपको धन लाभ हो सकता है  ।  परंतु भाग्य आपका कम साथ देगा  ।एक भाई के साथ में  तनाव बढ़ सकता है  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।   छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है  ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा में कमी हो सकती है  ।  


सिंह राशि
पांच ग्रह बक्री योग के दौरान आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा  ।  वैवाहिक संबंधों में बधा आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं। 

कन्या राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता में कमी आएगी  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटना हो सकती है ।



तुला राशि
अविवाहित जातकों के शादी विवाह में बाधा आएगी  ।  धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट भी हो सकता है   ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी।


वृश्चिक राशि
मंच ग्रह वक्री योग के दौरान भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट होगी  ।  माता जी और पिताजी दोनों को कष्ट हो सकता है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।


पांच ग्रहों के वक्री होने के कारण भाग्य से  मिल रही मदद में बधा पड़ेगी अर्थात आपको थोड़ी कम मदद  मिलेगी ।   आपको धन हानि हो सकती है ।  जननांगों में पीड़ा हो सकती है । बहनों के साथ आपका क्लेश हो सकता है  । धन आने की उम्मीद है ।

मकर राशि
पंच ग्रह बक्री योग के कारण दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे  ।  धन की कमी हो सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  शासन में आपकी उपयोगिता बढ़ेगी।


कुंभ राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है  ।  आपको नसों की या मानसिक तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का भी शारीरिक कष्ट थोड़ा बढ़ेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । 

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस पंचग्रही  बक्री योग के कारण कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त होगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान को कष्ट होगा  ।

करे ये उपाय 
पांच ग्रह वक्री योग के प्रभाव प्रभाव से बचने के लिए आपको निम्न उपाय करना चाहिए ।
1-भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।

2-गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं  ।

3-शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें ।


मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive