Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण सागर पहुँचे : कांग्रेसियों ने की मुलाकात

राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण सागर पहुँचे : कांग्रेसियों ने की मुलाकात 

सागर ।  मध्य प्रदेश राज्य अनु.जाति आयोग के सदस्य गुरु चरण खरे छतरपुर जाते समय अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में आयोग सदस्य श्री खरे का नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद कर्रापुर में आत्मीय स्वागत कर उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा


 अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, गबन,घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। 


इस दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर,अवधेश सिंह,विशाल सिंह, आर. आर.पाराशर,एड.नीतीश मालक, सरफराज पठान,मोहन निकलंक जैन, एड. सुनील सिंह,गौतम चंद्र,निर्वाण सिंह,मोनू राजपूत, गोविंद उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह राजपूत,नरेंद्र सेठी राजपूत,राघवेंद्र सिंह, विश्वनाथ अग्निहोत्री, कदम सिंह, सौरभ लोधी,अनूप जैन,रंजीत अहिरवार, जीवन लाल भदौरिया, चांद अली,सत्यभान सिंह, राम अवतार सिंह, अवरार सौदागर, संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, एड वीरेंद्र चौधरी, राजेश श्रीवास, गंगाराम केमिया, सिद्धार्थ सिंह आदि अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive