समरसता यात्रा : पं. रविशंकर स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता
तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2023
सागर। "संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी की समरसता यात्रा" कार्यक्रम के अनुक्रम में विधायक सागर शैलेन्द्र जैन जी के द्वारा आयोजित की गई ।ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शास उमावि स्कूल में संत श्री रविदास जी के जीवनवृत पर आधारित चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 210 छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शा.क.उ.मा.वि. सागर से निबंध प्रतियोगिता में 119, चित्रकला में 40 शा. हाईस्कूल चमेलीचौक से चित्रकला में 4, ओम हाईसेकेण्डरी स्कूल से निबंध प्रतियोगिता में 7, सरस्वती शिशु मंदिर मोतिनगर से निबंध में 2 एवं चित्रकला में 1, देवज्ञान स्कूल से चित्रकला में 1. शा. मा.शाला चमेलीचौक से निबंध में 19 चित्रकला में 7 शा. शाला खुशीपुरा से चित्रकला में 3 स्लोक प्रतियोगिता में 2 गीत प्रतियोगिता में 2 तथा शा. शाला राजीवनगर से चित्रकला में 3 छात्राओं ने भागलिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधी श्री प्रांशुक जैन ,आगंतुक अतिथि श्री जगन्नाथ गोरैया, पार्षद श्री प्रहलाद पटैल, श्री राहुल वैद्य, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के प्राचार्य श्री मनीष कुमार खरे एवं पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा मां सरस्वती जी एवं संत श्री रविदास जी के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया ।
शाला में आयोजित इन प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी प्रतिभागी छात्राओं के लिए उत्तर पुस्तिका, कार्डशीट, चित्रकला सामग्री विधायक सागर के द्वारा उपलब्ध कराई गई, इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ गोरैया अपने उदबोधन में छात्राओं के प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया, वार्ड पार्षद श्री प्रहलाद पटैल ने इस आयोजन हेतु सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी । पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के जीवन गाथा का उल्लेख करते हुये कहा कि हमें ऐसे संतो के जीवन चरित्र से प्ररेणा लेकर स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय में चलने वाले विभिन्न व्यावसायिक पाठयक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाहिद परवीन खान द्वारा किया गया तथा विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती रंजीता जैन, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती उमेदी ठाकुर, डॉ. ख्यात बेलापुरकर, श्रीमती मीनाक्षी पटैल, श्रीमती पिंकी अजजी, श्रीमती नीलोफर खान, श्रीमती दीप्ती द्विवेदी, श्रीमती रिंकी राठौर, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती पूजा खरे, श्रीमती रश्मि साहू, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार के समन्वयन से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
अमृत भारत योजना के तहत प्राधानमंत्री जी के द्वारा 508 रेल्वे स्टेशन के पुनरुथान कार्यक्रम के डिजिटल अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर पं. रविशंकर शु. रेल्वे स्टेशन पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय कि शिक्षिका डॉ. शुभा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा जय देवलिया ने भाषण में प्रथम, रानी ने चित्रकला में प्रथम एवं मोनिका ने निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अतिथियों ने संत रविदास जी के कार्यक्रम में रेल्वे से प्राप्त प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें