Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दसलक्षण पर्व पर परीक्षाएं ना हो, जैन समाज ने दिया ज्ञापन

दसलक्षण पर्व पर परीक्षाएं ना हो, जैन समाज ने दिया ज्ञापन


सागर, 2 अगस्त ,2023 : जैन धर्म के दसलक्षण पर्यूषण पर्व एवं हिंदू धर्म के गणेशोत्सव का पर्व 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा इस दौरान स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं ना हो इसके लिए सकल दिगंबर जैन समाज और जैन पंचायत सभा सागर ने जिला कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सागर को 2 अगस्त को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। 
समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना और पूर्व विधायक सुनील जैन के नेतृत्व में  कलेक्टर के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया मांग की कि स्कूलों के प्राचार्यों को जिला मुख्यालय से निर्देश दिया जाए ताकि  इन तिथियों में जिले के किसी भी स्कूल में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाए जिससे स्कूली छात्रों को पर्यूषण पर्व और गणेश उत्सव मनाने का अवसर मिले स्कूलों का समय सुबह से होता है तो बच्चे मंदिर नहीं जा पाते हैं। 
एक अन्य ज्ञापन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम से अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के  दिया गया प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र गिरनार जी का नाम दत्तात्रेय तीर्थ क्षेत्र करने का जैन समाज सागर ने विरोध किया गुजरात सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए 114 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं लेकिन नाम बदलने पर जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की दीक्षा तपस्या केवल ज्ञान, निवाण, गिरनार पहाड़ पर ही हुए हैं पांचवी टोक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष स्थल है लेकिन जानबूझकर तथाकथित लोग भ्रम की स्थिति फैलाते हुए तीर्थ क्षेत्र का नाम परिवर्तन कर रहे हैं यह गलत है जिसकी सागर जैन समाज कड़े शब्दों में निंदा करती है। ज्ञापन देने वालों में पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस नेत्री और महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन, कमलेश जैन धन्नु, मनीष नायक, संदीप बहेरिया, विनीत ताले, राजकुमार जैन, संजीव दिवाकर, रोहित जैन संजय जैन लॉट, ऋषि सिंघई, मोनू बजाज, प्रशांत समैया, दीपक बडकुल, प्रियंक बहेरिया, भरत जैन, मोनू जैन बरा, विकास मानवतावादी, रमाकांत यादव, रवि सोनी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive