कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) की घोषणा कर दी है। 32 सदस्यों की चुनाव कैंपेन समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से एकमात्र सदस्य के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को शामिल किया गया है। यहां बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है ।


 समिति में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी,अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल,नकुलनाथ आदि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया हैं। 


श्री चौधरी को चुनाव प्रचार अभियान समिति में शामिल किए जाने पर अनेकों कांग्रेसजनों ने चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत कर मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive