सीएम राइज स्कूल के क्लर्क 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2023
टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिले में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये शासकीय सीएम राइज स्कूल के लिपिक अरुण जैन को गिरफ्तार किया है। क्लर्क विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक से जुलाई माह की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बदले में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिक्षक दो हजार रुपये की रिश्वत पूर्व में दे चुका था।
टीकमगढ़ जिले के शासकीय सीएम राइज स्कूल खरगापुर का है जहां पदस्थ लिपिक अरुण कुमार जैन द्वारा स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक वर्ग 1 देवीदयाल साहू से जुलाई माह की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसमें दो हजार रूपये अतिथि शिक्षक पूर्व में प्रभारी लिपिक अरूण कुमार जैन को दे चुका था ।
इसके पश्चात 8 हजार रूपये की रिश्वत और मांगी जा रही थी, इस दौरान दोनों के बीच 5000 रूपये में समझौता हो गया था। जिसकी शिकायत अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू द्वारा लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू और प्रभारी लिपिक अरुण कुमार जैन के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड की गई, और आज अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू स्कूल में रिश्वत की राशि लेकर लिपिक अरुण कुमार जैन के पास पहुंचा और उसने जैसे ही रिश्वत के 5 हजार रुपए लिपिक को दिए, इसी दौरान लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में ने स्कूल के प्रभारी लिपिक अरुण कुमार जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक , निलेश पांडे, पुष्पेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें