Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड : महार रेजिमेंट सेंटर में 567 अग्निवीर प्रशिक्षित

अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड : महार रेजिमेंट सेंटर में 567 अग्निवीर प्रशिक्षित

तीनबत्ती न्यूज : 5 अगस्त ,2023
सागर।  महार रेजिमेंट सेंटर सागर  में अग्निवीरों की प्रथम टोली के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया  I  यह आयोजन अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है।  31 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण सैन्य   प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग अलग इकाईयों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए शामिल होगा। 

कुल 567 अग्निवीर महार रेजिमेंट के प्रसिद्ध अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड के द्वार से सफलतापूर्वक गुजरे। इस भव्य परेड की समीक्षा ब्रिगेडियर इन्द्रदीप सिंह भल्ला, विशिष्ट  सेवा मेडल, कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा की गई I 


युवा अग्निवीरों की तारीफ 

परेड की समीक्षा के दौरान समीक्षा अधिकारी इंद्र दीप भल्ला ने  परेड के दौरान परेड कमांडर तथा सभी युवा अग्निवीरों द्वारा प्रस्तुत अव्वल दर्जे की ड्रिल, उच्च स्तर का टर्नआउट, तथा अनुशासन की जमकर प्रशंसा की I

 उन्होंने युवा अग्निवीरों को उच्च गुणवता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महार रेजिमेंट के सभी अनुदेशको तथा स्टाफ की सराहना की I कई अग्निवीरों के माता-पिता  भी  केंद्र की इस  पासिंग आउट परेड  मे शामिल हुए और उन्हें अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व था । परेड के दौरान समीक्षा अधिकारी के द्वारा अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरुस्कार  से भी सम्मानित किया गया I पहली पासिंग आउट परेड भारतीय सेना में चल रहीअग्निपथ योजना में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम है I
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive