तुलसी फाउंडेशन के तत्वधान में पांचवे वर्ष में 550 कावड़ यात्री बरमान के लिए हुए रवाना
सागर: तुलसी फाउंडेशन के तत्वधान में लगातार पांचवे वर्ष निकली भव्य विशाल कावड़ यात्रा रामबाग मंदिर बड़ा बाजार सागर से रामबाग मंदिर के महंत श्री घनश्याम दास महाराज वृंदावन बाग के महंत श्री नरहरी दास महाराज राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी महाराज ने कावड़ यात्रियों को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तिलक लगाकर रवाना किया। इस वर्ष कवाड यात्रा प्रारंभ कावड़ यात्रा में लगभग 550 नर्मदा जल लेने के लिए बरभान के लिए रवाना हुए कावड़ यात्रियों को सागर विधायक शैलेंद्र जैन पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया पूर्व विधायक सुनील जैन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी अमित दुबे राम जी, मुकुल पुरोहित, यश अग्रवाल ने तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी ।
समस्त कावड़ यात्री एक साथ वेष भूषा में डीजे, के साथ नचाते गाते हुए रामबाग मंदिर से कोतवाली, तीनबत्ती, से परकोटा होते हुए पंडित दीनदयाल चौराहा से चार बस टैक्टर, ट्रक के साथ कावड़ यात्रियों को परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह ने भगवा झंडा दिखाकर बसों में बेठालकर रवाना किया और सभी को शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक यह तुलसी फाउंडेशन की कवाड यात्रा चलेगी तब तक हम आपके साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की वयवस्था 12 अगस्त के बाद पूर्ण पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था अभी को निश्चित रूप से दी जाएगी कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सभी जगह चाक-चौबंद व्यवस्था करेगा। यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने 14 अगस्त को कावड़ यात्री नर्मदा जल लेकर सागर में प्रवेश करने पर समस्त धर्म प्रेमी बंधु शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हो कर लव अर्जित करने की अपील की।
तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष 550 कावड़ यात्री बरभान के लिए रवाना हुए हैं 12 तारीख को शुभ है बरमान में नर्मदा जी की पूजा आरती कर नर्मदा जल लेकर कावड़ यात्री बरमान से सागर के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे और 14 अगस्त को तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा सागर में नर्मदा जल लेकर प्रवेश करेगी। यात्रा में विधायक श्री शैलेंद्र जैन हरिराम सिंह ठाकुर शिवशंकर मिश्रा डॉ वीरेंद्र पाठक महेश साहू अमित रामजी दुबे मुकूल पुरोहित सिंटू कटारे अनिल दुबे मधुर पुरोहित मुकेश नायक मुकेश साहू डा उमेश सराफ पप्पु तिवारी नरेंद्र चौबे लक्ष्मण सिंह दीपक पुराणिक पुष्पेंद्र यादव पहलाद रैकवार दिलीप रैकवार नीरज पांडे रवींद्र अवस्थी उपाध्याय बबलू उपाध्याय विजय तिवारी विजय पाठक आनंद दिक्षित हरीश बडोनिया सुदामा कटी खटीक यशवंत करोसिया बटु दुबे पहलाद रैकवार सुमंत ठाकुर सुनील विश्वकर्मा शक्ति बचकानिया वीरेंद्र सिंह राजपूत ईश्वर नामदेव देवेंद्र कटारे नवीन भट्ट बाल किशन सोनी राहुल नामदेव सहित बड़ी संख्या में सागर के लोगों ने कावड़ यात्रा में पहुंचकर कावड़ यात्रियों को रवाना किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें