सीएम शिवराज सिंह 23 अगस्त को दमोह में : करेंगे रोड शो, महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

सीएम शिवराज सिंह 23 अगस्त को  दमोह में : करेंगे रोड शो,  महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

सागर : 22 अगस्त 2023 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  का 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर से दमोह होमगार्ड ग्राउण्ड आगमन होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीपेड से रोड शो के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो हैलीपेड से प्रांरभ होगा, जो तीनगुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा से तहसील प्रांगण पहुंचेगा।


            मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के उपरांत तहसील ग्राउण्ड में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह जिले के लिए 1600.09 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास,  लोकार्पण करेंगे। मुख्य मंत्री  श्री चौहान बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 169.09 करोड़ तथा बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 580.73 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।वे  सतधारू मध्यम सिंचाई परियोजना 315.65 करोड़ रूपये, सीतानगर सिंचाई 518.09 करोड़ रूपये, चकेरी घाट स्टापडेम कम काजवे 11.61 करोड़ रूपये तथा संयुक्त तहसील कार्यालय भवन दमोह के कार्यो का लोकर्पण करेंगे। 


कार्यक्रम में   केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल,जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी  उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम  6 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां से  वे भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive