22 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सभा सागर में : संभाग स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2023
सागर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 22 अगस्त को सागर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर संभाग सागर संभाग की विभिन्न जिलों की समन्वय समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक गण, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाकांग्रेस अध्यक्ष गण, मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण,विभाग अध्यक्ष आदि उपस्थित होकर वैठक में अपने सुझाव दिए।
मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं के प्रभारी लखन घनघोरिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक उपस्थित थे। विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन , भूपेंद्र गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक में मोदी को बैरंग वापस लौटा दिया था ।वैसे ही सागर का कार्यकर्ता दुगने उत्साह के साथ खरगे जी की सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाए।सागर में कांग्रेस की आंधी चलना चाहिए।
22 अगस्त को होने वाली आमसभा के प्रभारी एवं जबलपुर के विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि सागर के लोगों में लड़ने की असीम क्षमता है।यहां के लोग तीन-तीन मंत्रियों के आतंक के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और 10 बार जनता के द्वारा चुने गए हैं, वे हमारे बीच में आ रहे हैं।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारा गौरव है ,उनका स्वागत हम बुंदेली परंपरा से करेंगे । भाजपा का अत्याचार बहुत बढ़ गया है,जनता शीघ्र ही अपने जन मत से मध्यप्रदेश और देश से भाजपा के कुशासन का अंत कर देगी।
मुख्य अतिथि संजय कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली से ज्यादा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे कि सभा सफल होगी।बदलाव निश्चित है,परंतु आपको धैर्य से काम लेना होगा।प्रदेश को सागर ही एक नई राह दिखाएगा।पूरी ताकत से राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को सफल बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ड़ॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि सागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा ऐतिहासिक होंगी। बैठक को पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, मुकेश नायक, प्रभारी अवनीश भार्गव, अंजू बघेल,भूपेंद्र गुप्ता, विधायक तरवर लोधी, नीरज दीक्षित पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर,सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति, पारुल साहू,प्रताप सिंह लोधी, जीवन पटेल कमलेश साहू के अतिरिक्त दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना एवं निवाड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्षो,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने भी सम्बोधित किया।वैठक का संचालन जिला शहर कांग्रेस कि प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।
ये हुए शामिल
बैठक में प्रमुख रूप से सह प्रभारी गण वीरेंद्र दवे, अजय दांतरे, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सुदेश जैन गुड्डू भैया, रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने , मुकुल पुरोहित,शारदा खटीक, देवेंद्र खटीक, भूपेंद्र मुहासा पं संतोष पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव,पं त्रिलोकी नाथ कटारे, सुरेंद्र चौबे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे, ड़ॉ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर,जितेंद्र रोहण, शैलेंद्र तोमर,आनंद तोमर,अवधेश तोमर,सुरेंद्र सुहाने, प्रमिला सिंह, सिंटू कटारे, महेश जाटव, निर्मला सप्रे, मेहजवीन अली,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, ड़ॉ ओमप्रकाश केथॉरिया, राजाराम अहिरवार, सूर्यकान्त शुक्ला,विवेक मिश्रा अशरफ खान,प्रदीप गुप्ता, आनंद हेला राजा सेन,आशु भाईजान,पार्षद ऋचा सिंह, रौशनी वसीम, ताहिर नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, योगराज कोरी, समीर खान, नारायण विश्वकर्मा, महेश अहिरवार सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें