Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है :-
राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥

भावार्थ:-
यहां पर रसायन शब्द का अर्थ दवा है । गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि हनुमान जी के पास में राम नाम का रसायन है । इसका अर्थ हुआ हनुमान जी के पास राम नाम रूपी दवा है ।  आप श्री रामचंद्र जी के सेवक हैं इसलिए आपके पास नामरूपी  दवा है । इस दवा का उपयोग हर प्रकार के रोग में किया जा सकता है । सभी रोग इस दवा से ठीक हो जाते हैं ।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ:-
 इस चौपाई का बार बार पाठ करने से  रहस्यों की प्राप्ति होती है ।
 पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज हम आपसे 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से  श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करूंगा ।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारम्भ में कन्या राशि का रहेगा  ।  इसके उपरांत 21 तारीख को 2:09 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।  23 तारीख को चंद्रमा 10:58 पर रात से वृश्चिक राशि में और 25 तारीख को 4:21 रात अंत  से धनु राशि में गोचर करेगा ।
  इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में ,मंगल कन्या राशि में ,गुरु मेष राशि में , शनि वक्री होकर कुंभ राशि में , शुक्र वक्री होकर कर्क राशि में ,और राहु वक्री होकर मेष राशि में गोचर करेंगे  ।   बुध प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को 3:30 दिन से सिंह राशि में ही वक्री हो जाएगा ।
  आइए अब हम राशिफल राशिफल की चर्चा करते हैं। 


मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए शत्रु पर विजय पाने का शुभ अवसर है  ।   आप अगर प्रयास करें तो आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  आपके स्वयं के सुख में कमी आएगी  ।  माताजी के स्वास्थ्य में कमी आएगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा ढीला हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम और लाभदायक है  ।  इस तारीख में आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।



वृष राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  आपको जनता से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा  ।  भाई बहनों से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ किसी से भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में हानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके  जीवनसाथी को 24 और 25 तारीख को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


 मिथुन राशि
 मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य  पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाई बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे  ।  एक भाई का उत्तम सहयोग आपको प्राप्त होगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।   24 और 25 अगस्त को आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको  लोगों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21  , 26 और 27 तारीख लाभदायक है । अपने कार्यों को करने के लिए आपको इन तारीखों का  उपयोग करना चाहिए  ।   आपको चाहिए कि आप 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जला कर उसकी सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
 इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  सप्ताह के अंत में व्यापार में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है ।  भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाइयों के साथ थोड़ा तनाव हो सकता है  ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  24 और 25 तारीख को आपके संतान  को मानसिक या शारीरिक क्लेश हो सकता है  ।  26 और 27 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का पूजन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको थोड़ा मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  भाग्य पहले जैसा ही है  ।    इस सप्ताह आपके कुछ  कार्य  भाग्य के भरोसे हो सकते हैं ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  भाई बहनों से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  सप्ताह के पूरे दिन एक जैसे ही हैं । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है   ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके शत्रु कमजोर होंगे । दुर्घटनाओं से  बचने का प्रयास करें ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के प्रकरणों में सफलता की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रथम पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन प्राप्ति का अच्छा योग है  ।  व्यापार में कमी संभव है  ।  कार्यालय में आपको प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  पत्नी के स्वास्थ्य में बदलाव आएगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को दबा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 की दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 और 25 को आपको धन प्राप्ति हो सकती है  ।  21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़े का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  धन की प्राप्ति में बाधाएं हैं  ।  भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही ध्यान देना होगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुहंता  योग बन रहा है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि भी संभव है  ।  इस सप्ताह आपको 21, 22 और 23 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बना लेना चाहिए  और पूरी सतर्कता रखनी चाहिए  ।  24 और 25 तारीख को भी आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी महसूस हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  संतान का अल्प सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख की दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख उत्तम और फलदायक हैं  ।  24 और 25 तारीख को भी आपको कुछ सफलताएं मिल सकती हैं  ।  परंतु आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको इस सप्ताह दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा  ।  आपको जो कुछ प्राप्त होगा उसके लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  21 ,22 और 23 तारीख उत्तम एवं लाभप्रद है  ।  24 और 25 तारीख को धन हानि संभव है  ।  26 और 27 तारीख को आपको सावधान रखकर कोई कार्य करना चाहिए  । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके लिए लंबी यात्रा का योग बन रहा है ।  निकट भविष्य में आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके साथ  दुर्घटना हो सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेंगे  ।  आपको नसों संबंधी कोई रोग हो सकता है ,या गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको  21 तथा 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए ।  24 और 25 तारीख को  अपने अधिकारियों से   व्यर्थ का वार्तालाप ना करें ।  अधिकारियों से संबंध बनाए रखने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें जिससे सभी प्रकार की दुर्घटनाओं से एवं संकटों से आप बच सकें ।  आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों से बचने का प्रयास करें  ।  24 और 25 तारीख को भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य को सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  धन आने का कोई विशेष योग नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख सफलता दायक है   ।    21 तारीख को दोपहर के बाद तथा 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive