Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अगस्त 2023 में ग्रहों का परिवर्तन :जाने राशियों पर क्या होगा असर

अगस्त 2023 में ग्रहों का परिवर्तन :जाने राशियों पर क्या होगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज :13 अगस्त ,2033

जय श्री राम
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज हम अगस्त 2023 में ग्रहों में होने वाले परिवर्तन के बारे में चर्चा करेंगे ।
अगस्त माह में सूर्य 17 अगस्त को 3:57 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसी प्रकार मंगल 18 अगस्त को 3:10 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध 24 अगस्त को 3:30 दिन से सिंह राशि में वक्री होकर गोचर करेगा।
इस प्रकार हम देख रहे हैं कि सूर्य अपने मित्र ग्रह चंद्र के की राशि कर्क से अपने स्वयं की राशि सिंह में गोचर कर रहा है जिससे उसके बल में अत्यधिक वृद्धि होगी  ।  जबकि मंगल अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह से अपने शत्रु ग्रह बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर रहा है  ।  इस प्रकार मंगल की स्थिति खराब हो जाएगी  ।  यह लोगों को लाभ की जगह पर हानिकारक होगा ।  बुद्ध अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह में ही 24 अगस्त के बाद वक्री होकर भ्रमण करेगा जिससे इसके फलादेश अनियंत्रित होंगे ।

मेष राशि

मेष राशि की जातकों को  इस परिवर्तन के कारण  अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन की प्राप्ति हो सकती है  ।   खून संबंधी ब्याधि हो सकती हैं । भाग्य की मदद पहले से बेहतर मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में गति आएगी और स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है  ।  जनता में उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी  ।  जनप्रतिनिधियों को लाभ होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  पिता को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । दुर्घटना की आशंका है ।

मिथुन राशि
भाई बहनों से संबंध ठीक होंगे  ।  माताजी के कष्ट में वृद्धि होगी  ।  माता जी को के ब्लड प्रेशर पर ध्यान दें  ।  भाग्य से मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी बढ़ सकती है  । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।


कर्क राशि

धन आने का योग बनेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  भाग्य में थोड़ी वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है  ।  कार्यालय में स्थित  ठीक होगी ।

सिंह राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मानसिक तनाव  बढ़ेगा  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट होगी  ।  आपको अपनी संतान से थोड़ा बहुत सहायता मिल सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई थोड़ी ठीक चलेगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।

कन्या राशि

आपको इस बदलाव के कारण कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपने स्वास्थ्य में परिवर्तन महसूस होगा  ।  खून के रोगों के प्रति सतर्क रहें  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।दुर्घटनाओं से सावधान रहें ।

तुला राशि
आपको इस बदलाव के कारण धन आने का योग बन रहा है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अच्छा धन आपको प्राप्त हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  संतान से आपको कम सहयोग  मिल पाएगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको धन प्राप्त करने में बाधाएं आएंगी  ।  कार्यालय में आपके संबंध सबसे ठीक रहेंगे  ।  व्यापार की प्रगति में बाधा होगी  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  शत्रुओं से आपको नहीं डरना चाहिए ।

धनु राशि
इन परिवर्तनों से आपके भाग्य में परिवर्तन आएगा  ।  भाग्य पहले की जगह आपको बेहतर रूप से साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी गिरेगी  ।   आपको अपने कार्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहना चाहिए  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।

मकर राशि

दुर्घटनाओं से आपको सचेत रहने की आवश्यकता है ।  इस बात की पूरी उम्मीद है कि दुर्घटना होने पर आपको कोई नुकसान ना हो  ।  भाग्य भी इस समय आपका साथ नहीं देगा  ।  आपके लिए आवश्यक है कि आप  17 अगस्त से 17 सितंबर तक प्रतिदिन  भगवान शिव का  अभिषेक करें ।

कुंभ राशि

यह परिवर्तन आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है  ।  उनके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी ।  आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें  ।दुर्घटनाओं के प्रति अत्यंत सतर्क रहें  ।  आपके लिए आवश्यक है कि आप 18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक लगातार प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें ।  इस परिवर्तन के कारण आपके पास थोड़ा धन आने का योग बन रहा है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।

मीन राशि
इस परिवर्तन के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परिवर्तन आएगा । कार्यालय के कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  धन आने का योग बन रहा है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा।  

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive