Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर ।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 2 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री समीर खान द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक कमलनाथ  जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है । सागर शहर और उसके ब्लाक क्रमांक 1 की कार्यकारिणी पहले घोषित की जा चुकी है।


संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष श्री अजय जैन बंडा को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री विजय छत्तानी, श्री जगदीश अहिरवार, श्री शीतल अहिरवार, श्री अजित जैन, श्री मजहर हाशमी, श्री राजा राईन, श्री इवरान खान, श्रीदास रैकवार, श्री जिबरील खान, श्री हनी यादव को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में महामंत्री श्री रोहित जाटव, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अजय जाटव, श्री संजय राय, श्री रवि साहू, श्री शम्भू साहू, श्री साजिद कुरैशी, श्री संदीप साहू को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में सचिव श्री रूपेश साहू, श्री पुष्पेन्द्र जैन, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अनिल जाटव, श्री रोहित जाटव, श्री कमलेश पटैल, श्री नितेस पटैल, श्री रोहित पटैल को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य श्री दयाल दास चावड़ा, श्री शोहिव मोमिन, श्री गंगाराम, श्री साजिद, श्री नाथूराम, श्री पवन जाटव, श्री अनिल, श्री कल्लू पटैल, श्री रोहित जाटव, श्री इसरार खान को नियुक्त किया गया है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive