Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम मोदी 12 अगस्त को करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन▪️संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️सागर में पुलिस की चैकिंग शुरू▪️समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर आना शुरू

पीएम मोदी 12 अगस्त को करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन

▪️संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️सागर में पुलिस की चैकिंग शुरू
▪️समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर आना शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 8 अगस्त,2023
सागर।
 पीएम नरेंद्र मोदी  12 अगस्त को सागर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक चेतना के केंद्र संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस आयोजन का संदेश देने के उद्देश्य से प्रदेश में 5 स्थानों से निकाली गई समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर पहुंचना शुरू हो जाएंगी। बड़ी संख्या में  संतो का समागम होगा ।आयोजन में कई केंद्रीय और शिवराज सरकार के मंत्री शामिल होंगे। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारिया की जा रही है। पीएम मोदी सागर के नरयवाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़तूमा में भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद ढाना हवाई पट्टी पर एक सभा को संबोधित करेंगे।

मंत्री भूपेंद्र सिंह समरसता यात्रा में शामिल हुए

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श भूपेंद्र सिंह ने समरसता रथ यात्रा के साथ रजवांस पहुंच कर आमसभा को संबोधित किया। रजवांस व मालथौन में आमसभाओं में आए हजारों क्षेत्रवासियों को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।श्री सिंह ने इस दौरान 4.75 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। रजवांस व मालथौन में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूलें बनवाने सहित अनेक नये विकास कार्यों को स्वीकृत किया।

अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूज्य संत श्री रविदास जी महाराज का संदेश सभी को समान अधिकार रहें, सभी को अन्न उपलब्ध हो और समाज में समरसता रखने का था जिस पर भाजपा की सरकार पूरी तरह अमल कर रही है। कांग्रेस ने 50 सालों के अपने शासन में देश के संतों, ऋषियों और महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया। देश के धार्मिक और संस्कृतिक मूल्यों को नष्ट करने के सुनियोजित उदेश्य से कांग्रेस ने काम किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  भाजपा की सरकार ने भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के लिए देश में राममंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम, चित्रकूट में राम वनपथ गमन मार्ग, महाकाल लोक निर्माण जैसे अनेक धार्मिक स्थलों को पुनर्विकसित किया है। सागर में 100 करोड़ की लागत से संत श्री रविदास जी महाराज के मंदिर और कला संग्रहालय केंद्र बनाने का कार्य आरंभ हो रहा है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नगर परिषद के वार्ड रजवांस में 1.08 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे शापिंग कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां अपने संबोधन में कहा कि रजवांस में 502 पीएम आवासों का निर्माण हो रहा है। रजवांस की सारी सड़कें बना दीं, स्ट्रीट लाइटें लग गई हैं। यहां स्टेडियम,पार्क, जिम व शादीघर बना रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने रजवांस स्कूल को सीएम राइज बनाए जाने की स्वीकृति दी। गंभीरिया रोड स्थित पीएम आवास क्षेत्र में विद्युतीकरण, श्री हनुमान जी मंदिर पड़ाव के सुंदर  नव निर्माण, बाजार के भगवान शिव जी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य,जैन मंदिर के दो सीसी रोड,रजवांस में संत श्री रविदास जी मंदिर का निर्माण तथा प्रजापति मोहल्ले के निर्माण के कार्य मंजूर किए। मंत्री श्री सिंह ने रजवांस की चेंबर सहित नाली निर्माण, एक सुलभ कांप्लेक्स निर्माण, चौका कलां की क्षतिग्रस्त स्कूल का मरम्मत कार्य, रजवांस में सेल्फी प्वाइंट, वार्ड 7 में दो विद्युत खंभे लगाना के कार्य मंजूर किए। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल स्वीकृत की जा रही है। कुछ स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 38 लाख रुपए विकास के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि मालथौन कालेज में विज्ञान व वाणिज्य संकायों की स्वीकृति भी आ गई है। इस तरह शिक्षा के अच्छे संस्थानों की कमी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मालथौन नगर परिषद अपने अंतर्गत सभी स्कूलों में लाइट, पंखे, पुताई, फर्श निर्माण के काम करा रही है। इसके बाद इन सभी स्कूलों को 4-4 कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन अस्पताल को दो करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है जिससे अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां ब्लाक मेडीकल आफीसर की पोस्टिंग के आदेश कल ही कराए गए हैं।  मंत्री श्री सिंह ने रजवांस में अनुसूचित जाति समाज सहित समाजों के मुखिया माते व प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया। मालथौन में सात सफाईकर्मियों को ड्रेस कोड भेंट किए।


 ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कुंवर देवेन्द्र सिंह बुंदेला ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला राणाजू, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह खिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, प्रहलाद सिंह राजपूत, सुबोध सतभैया, नीलकमल सिंह राजपूत, रावराजा राजपूत लोंगर, दादुभाई जी अटा, सिरनाम सिंह अटा, कन्छेदी सेठ, रमेश जैन, श्रीमती आशा जैन, वीरसिंह यादव, अरविंद सिंह बुंदेला, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, शंभू दयाल मिश्रा, भीकम यादव, प्रेम अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सोनू वाल्मीकि, हाकम सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह गोदू, संतोष यादव, गोविंद सिंह नैगुवां, मालवीय जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा रूट क्रमांक 5 जिले में कल करेगी प्रवेश

संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में यह यात्राएं 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है। जिससे संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इस यात्रा का समापन (पूर्णता) कार्यक्रम 12 अगस्त को सागर जिले में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास का शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया रहा है
        प्रदेश में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी समरसता यात्रा रूट क्रमांक 5 की समरसता यात्रा सागर जिले के विकासखंड शाहगढ़ में 9 अगस्त को शाम 4ः00 बजे प्रवेश करेगी। यात्रा का संवाद अंबेडकर मूर्ति पुलिस थाने के पास शाहगढ़ में होगा।  10 अगस्त को समरसता यात्रा दलपतपुर होते हुए विकासखंड बंडा में प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का संवाद होगा। उसके पश्चात यात्रा सागर विकासखंड के कर्रापुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का संवाद एवं रात्रि विश्राम होगा। 11 अगस्त को यह यात्रा सागर जिला मुख्यालय में भ्रमण करते प्रवेश करेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।  
      रूट क्रमांक 3 की यात्रा 10 अगस्त को जिले की सीमा विकासखंड  बीना  (कंजिया) विधानसभा क्षेत्र बीना में दोपहर 3ः00 बजे प्रवेश करेगी। यात्रा का जनसंवाद ग्राम पंचायत भानगढ़ एवं नारायणी माता मंदिर चौराहा खिमलासा में 4ः00 बजे किया जाएगा।  समरसता यात्रा में विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे।  यात्रा विकासखंड मुख्यालय खुरई के लिए प्रस्थान करेगी जहां 6ः00 बजे यात्रा का जन संवाद एवं रात्रि विश्राम होगा। यह यात्रा 11 अगस्त को खुरई प्रारंभ होकर जरुआखेड़ा विकासखंड राहतगढ़  में प्रवेश करेगी जहां 11ः00 बजे जरुआ खेड़ा एवं 1ः00 बजे नरयावली में जनसंवाद किया जाएगा। इसमें विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां भाग्योदय अस्पताल के पास खुरई बस स्टैंड में यात्रा का जनसंवाद शाम 4ः00 बजे प्रस्तावित है। उसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करते हुए विश्राम स्थल पर पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
     रूट क्रमांक 4 की यात्रा 11 अगस्त को जिले की सीमा विकासखंड रहली (रोन गढ़ाकोटा) विधानसभा क्षेत्र रहली में शाम 4ः00 बजे प्रवेश करेगी, जहां गढ़ाकोटा में यात्रा का जनसंवाद होगा। उसके पश्चात यात्रा परसोरिया होते हुए सागर जिला मुख्यालय प्रस्थान करेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा
      रूट क्रमांक 1 की यात्रा 11 अगस्त  को  जिले की सीमा विकासखंड राहतगढ़ ( सागोनी उमरिया/ हुरा परासिया) विधानसभा क्षेत्र सुरखी में  शाम 5ः00 बजे प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का स्वागत राहतगढ़ में 6ः00 एवं सिहोरा 7ः00 जनसंवाद आयोजित किया जाएगा। समरसता यात्रा में विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा
      रूट क्रमांक 2 की यात्रा 11 अगस्त  को जिले की सीमा विकासखंड राहतगढ़  (मीरखेड़ी) विधानसभा क्षेत्र सुरखी में शाम 7ः00 बजे जहां यात्रा का स्वागत होगा। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। समरसता यात्रा के समुचित संचालन, संवाद एवं अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्वहन के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 प्रधान मंत्री के सागर आगमन को लेकर सागर पुलिस द्वारा बनाई जा रही चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सागर आगमन पर पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा स्वयं अपने निर्देशन में लगातार जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से होटल लॉज, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सराय, लॉज आदि की प्रतिदिन सघन चैकिंग करवाई जा रही है। होटल लॉज ढाबा आदि के मालिकों को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध मुसाफिर आपके यहां आकर रुकता है इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कण्ट्रोल रूम एवं निकटतम पुलिस थाना को दी जावें। इसके साथ ही जिले में आने वाले सभी मार्गों पर चैकिंग लगवाई गई है जिसमें जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चैक करने पर ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।

सभी किरायेदारों को भी चैक करवाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट पर मीटिंग लेकर सुरक्षा एवं चैकिंग से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए गए हैं, साथ ही दोनों प्रोग्राम स्थलों पर 24 घण्टे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समुचित पुलिस बल के साथ लगाया गया है तथा सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक स्थानों पर बीडीडीएस की चैकिंग करवाई जा रही है।

 समरसता यात्रा में शामिल हुये जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में समरसता यात्रा रथ पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में आज बिलहरा में समरसता यात्रा रथ पहुंचा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने पहुंचकर सभी यात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों का स्वागत करते हुये क्षेत्रवासियों से कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में समरसता यात्रा निकाली जा रही है। इन रथों में गांव गांव से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की जायेगी। जो संत रविदास जी के मंदिर के लिये समर्पित की जायेगी।


सागर में समरसता यात्रा पहुंची वार्ड में 

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु सागर विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा चौथे दिन काकागंज,पंतनगर एवं सूबेदार वार्ड में पहुंची, जहां संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चित्र एवं चरण पादुका का पूजन एवं आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विधायक  शैलेंद्र जैन जी  नेतृत्व में यात्रा तीनो वार्डो में पहुंची जहां लोगों ने बड़े ही धार्मिक एवं आत्मीय भाव से चरण पादुका का पूजन किया इस अवसर पर माननीय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने लोगों को आमंत्रण पत्र देकर 12 अगस्त को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर के शिलान्यास हेतु  सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया। 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ गुरैया,प्रतिभा चौबे,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,नीरज गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी कृष्ण कुमार पटेल, मलखान अहिरवार,धर्मेंद्र रजक,नरेंद्र अहिरवार,अर्पित अहिरवार,गगन साहू,प्रभु दयाल साहू,टिंकू राय,धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक,टीकाराम साहू, भरत रजक,शैलेंद्र नामदेव,राजू घोसी,अमित नामदेव,नितिन सोनी,कुलदीप खटीक,दीपक जैन,द्वारका भट्ट,अर्पित अहिरवार,अमरदीप वाल्मीकि,राहुल नामदेव,मनोरमा उपाध्याय,चक्रेश अहिरवार,अरमान सिद्दीकी,घनश्याम पटेल,रिंकू नामदेव,जय सोनी,भगवानदास अहिरवार, गरीबदास जाटव,अरविंद चौधरी,कल्याण सिंह अहिरवार,राजेश कुशवाहा, राहुल पड़ेले, सौमित सोनी, राहुल वैद्य उपस्थित थे।


नरयावली विधायक प्रदीप लारिया  ने रथ यात्रा का फूल-मालाओं के साथ शुभारंभ किया

नरयावली में  समरसता रथ यात्रा मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-16 से  संत शिरोमणि श्री रविदास जी की चरण पादुका के साथ निकाली गई। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने समरसता रथ यात्रा में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी का मंदिर देश में नहीं बल्कि विश्व में प्रथम होगा। यह सौगात मिलने पर उन्होंने मान. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी समरसता लोक का भी भूमिपूजन करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, मकरोनिया नगर मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में समाज के अनुयाई समरसता रथ यात्रा में शामिल हुए। 
इस मौके पर विधायक लारिया ने कहा कि संत रविदास जी के अलौकिक चमत्कारों से भरे जीवन प्रसंगों और उनकी सादगी का उल्लेख किया। इस अवसर पर महिलाओं ने कलश सिर पर रख कर, पवित्र ध्वजा, बाजे-गाजे के साथ समरसता यात्रा निकाली गई। समरसता रथ में श्रृद्धालुओं ने विभिन्न पवित्र स्थलों में जल व मिट्टी एकत्रित कर संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए रथ में रखे पवित्र पात्रों में समर्पित की। इस अवसर पर रथ में विराजमान संत रविदास जी की पूजा अर्चना की।








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive