प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने ▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने 

▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर




तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
सागर . 
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 12 अगस्त के सागर आगमन और संत रविदास मंदिर निर्माण एवं कला संग्रहालय के भूमिपूजन तथा समरसता यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही मीडिया से चर्चा की। 
प्रभारी मंत्री ने कहा कि संत रविदास के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मंदिर का निर्माण 100 करोड़ की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रीगण, सांसद, विधायक शामिल होंगे। कल 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  सागर आयेंगे और तैयारिया का जायजा लेंगे।


समीक्षा बैठक 

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक सर्वश्री प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, देवेन्द्र सिंह, भानुराणा, प्रभुदयाल पटैल, श्रीमती लता वानखेडे़, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कंबीरपंथी, सुधीर यादव, नरेन्द्र अहिरवार, अशोक अहिरवार, संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, विनय द्विवेदी, समस्त एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे

प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम में लगभग 1000 करोड़ रू. की लागत के 47 कि.मी. के मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज -1 फोरलेन तथा हिनौतिया-मेलुआ पैकेज-2 टू लेन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर संपर्क के साथ-साथ पर्यटक हमारी विश्व धरोहर सांची के बौध्द स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चटटानों पर बनाए गए गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री ढ़ाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।

 प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गो के लोगों की भागीदारी होगी। इसलिए आने जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रहे। कार्यक्रम स्थल पर पार्किग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, आदि सभी उचित तरीके से प्रबंध किये जाए। बसों के आने जाने के दौरान कहीं पर भी जाम की स्थिति न बनें। आयोजन स्थल पर पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्था रहें। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।


 बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से निकली सामाजिक समरसता यात्राओं के सागर आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न 5 रूट की समरसता यात्राएं 9, 10 और 11 अगस्त को सागर पहुंच रही हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि समरसता यात्रा के अतिथियों, यात्रियों के जिले में ठहरने उनके आवास, भोजन, चाय, नाश्ता के उचित प्रबंध किये जाये।  

पूर्व डकैत मलखान सिंह और सागर के पूर्व DEO कांग्रेस में शामिल

प्रधानमंत्री सागर में आगमन के लिए
तीन मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामित

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अगस्त को खजुराहो और सागर आएंगे। राज्य शासन ने तीन मंत्रीगण  को संबंधित स्थानों के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को खजुराहो एयरपोर्ट, वन मंत्री श्री विजय शाह को  बड़तूमा, सागर में भूमि पूजन स्थल और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को ढाना सागर सभा स्थल के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें