Video:वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

तीनबत्ती न्यूज :17 जुलाई ,2023
सागर। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से निजामुद्दीन नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। घटना बीना रेलवे जंक्शन के पहले कुरवाई के बीच केथोरा पर हुई। दुर्घटना का शिकार हुए मपी की पहली वन्दे भारत ट्रेन है। 





सुबह हुई थी रवाना
 
20171 भोपाल - हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। कोच में करीब 36 यात्री थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है। सुबह 7.58 पर आग बुझा ली गई।
CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, 'कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन लेट हुई।





 ट्रेन को खाली कराया गया

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, 'धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।


ट्रेन में यात्रा कर रहे पवन कुमार ने बताया, 'C-14 कोच में जहां मेरी सीट है, उसके बॉटम से आग धधकने की आवाज आई। सारे पैसेंजर्स भागे। ट्रेन रुकी तो देखा बैटरी बॉक्स में आग धधक रही है। गार्ड के इंफॉर्म करने पर हम सभी पैसेंजर्स अपने बैग लेकर ट्रेन से नीचे उतरे। ' पवन भोपाल से दिल्ली जा रहे थे।यात्री विशाल चौकसे ने बताया, 'मैं रानी कमलापति से ग्वालियर के लिए जा रहा था। कुरवाई के पास गाड़ी के दोनों ओर से बहुत तेजी से धुआं उठने लगा। बाद में एकदम तेजी से आग भड़क गई। ट्रेन रोक कर सभी पैसेंजर्स को नीचे उतारा गया। '


MP की पहली वंदे भारत है रानी कमलापति-निजामुद्दीन

रानी कमलापति - निजामुद्दीन - रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive