Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सुने मकान से चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा पुलिस ने

Sagar: सुने मकान से चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा पुलिस ने


सागर,4 जुलाई ।गोपालगंज पुलिस व्दारा अज्ञात चोरी के एक मामले में खुलासा करते हुये चोरों को गिरफ्तार किया गया है। द फरियादी शुभम पिता विनोद श्रीवास्तव निवासी बालक काम्पलेक्स व्दारा थाना गोपालगंज में रिपोर्ट लेख करायी थी कि फरियादी दिनांक 21.06.23 को परिवार सहित मथुरा वृन्दावन घूमने गया था घर में ताला डला हुआ था जब दिनांक 26.06.23 के सुबह करीब 06.00 बजे मथुरा वृन्दावन से लौटा तो देखा कि घर के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था घर के अदंर जाकर देखा तो अलमारी खुली मिली लाक टूटा हुआ था अलमारी का सामान बाहर बेट पर बिखरा पड़ा पड़ा अलमारी को चेक किया तो उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात गायब थे जो फरियादी शुभम श्रीवास्तव व्दारा थाना गोपालगंज को सूचित किया थाना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 382/23 धारा 457,380 ता0हि0 का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की ।

सी0सी0टी0व्ही फुटेज देखकर व मुखबिर मार कर तलाश की गई एवं मामले में आज दिनांक 04.07.23 को संदेहीयान 1. बलराम पिता हीरालाल रैकवार उम्र 19 वर्ष नि० इतवारी टौरी चन्द्रशेखर वार्ड पठा मंदिर के पास 2. उदय अहिरवार पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 19 वर्ष नि0 इतवारी टौरी चन्द्रशेखर वार्ड गणेश मंदिर के पास थाना मोतीनगर से पूछतांछ की गई जिन्होने चोरी करना कबूल किया जिनके पास से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त मामले में पुलिस टीम में थाना प्रभारी गोपालगंज राकेश शर्मा व सउनि प्रवीण कुमार भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र0आर0 जानकीरमण मिश्रा, प्र0आर0 सौरभ रैकवार, आरक्षक अमर, आरक्षक पवन, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक श्रीकान्त चौबे, प्र0आर0 चालक चित्तर सिंह, आर0 प्रदीप गोस्वामी, आरक्षक सचित गुप्ता, आरक्षक विक्रम गुरू, आरक्षक हीरेन्द्र, आरक्षक विम का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com