Sagar: कलेक्टर ने जिला महिला बाल विकास विभाग के सीएम हेल्पलाइन एवं सांझा चूल्हा के समय पर भुगतान न होने पर जताई नाराजगी
सागर 04 जुलाई 2023
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 3 जुलाई को आयोजित टीएल बैठक में जिला महिला बाल विकास विभाग के सीएम हेल्पलाईन में “डी“ ग्रेड रहने पर एवं सांझा चूल्हा के देयकों का समय पर निराकरण एवं भुगतान न होने के नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर श्री आर्य ने जूम बैठक में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों एवं सांझा चूल्हा के देयकों के संबंध में समीक्षा की। इस संबंध में श्री आर्य द्वारा बार-बार दूरभाष एवं पत्र के माध्यम निर्देशित किये जाने के पश्चात् भी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवक्षेकों द्वारा निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि सांझा चूल्हा के देयक भी प्रतिमाह की 10 तारीख तक नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने संबंधित परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सीएम हेल्पलाईन 50 प्रतिशत संतुष्टि से निराकरण एवं सांझा चूल्हा के मई माह के 5 जुलाई तक तथा जून माह के 10 जुलाई तक देयक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इसके पश्चात् ही माह जून 2023 का वेतन आहरण किया जावेगा। उक्त स्थिति के लिये संबंधित परियोजना अधिकारियों/पर्यवेक्षक स्वयं उत्तरदायी है। विलंब के लिए उनहोंने स्पष्टीकरण भी मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें