Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : दलित युवक की पिटाई और बढ़ते अपराधो को लेकर कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Sagar : दलित युवक की पिटाई और बढ़ते अपराधो को लेकर कांग्रेस  ने एसपी को  सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई ,2023

सागर । जिला शहर कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मे सागर  पुलिस अधीक्षक को सागर मे बढ़ते अपराधों को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञाताव्य हों कि लंबे समय से कमजोर एवं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं वर्ग के बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। समूची मानवता को शर्मसार किया है । अपहरण लूटमार ऐसी घटनाएं जिसमे महिलाओं और समाज के कमजोर गरीब वर्गों को खासतौर पर निशाना बनाया गया है। घटनाओं में आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता सामने आई है। घटनाओं से पूरे जिले की जनता में असुरक्षा और भय का माहौल है ।आज इन सब मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा पुलिस अधीक्षक को को ज्ञापन सौंपा गया ।इस दौरान एसपी ऑफिस के बाहर जमीन में बैठकर धरना दिया। 



जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सागर राजकुमार पचौरी ने कहा कि समाज से इस तरह की घटनाओं से परेशान है अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा. सागर शहर में लगातार चोर चोर सक्रिय हैं जिस पर पुलिस निष्क्रिय हैं। कांग्रेस पीड़ित पक्ष के साथ है।



ये लोग रहे मोजूद

 ज्ञापन देने बालो मै पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव डॉ.संदीप सबलोक जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सेवादल अध्यक्ष द्वय सिटू कटारे महेश जाटव युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी भाराछासं अध्यक्ष अक्षत कोठरी माधवी चौधरी अवधेश तोमर, आनंद तोमर जय रैकवार पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी रौशनी वसीम खान दीनदयाल तिवारी शैलेन्द्र तोमर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा पवन पटेल अभिनव मिश्रा नरेन्द मिश्र रजिया खान प्रशांत समेया,अकबर राइन महेश अहिरवार श्रीदास रैकवार कल्लू पटेल अनिल सेन गंगाराम अहिरवार पवन पटेल कुंजी लड़िया बनती कोरी आदित्य चौधरी राहुल रजक आदिवासी शामिल थे.




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive