Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: धान खरीदी केन्द्र केसली के घोटालेबाज फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

SAGAR: धान खरीदी केन्द्र केसली  के घोटालेबाज फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज :7 जुलाई ,2023

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने लाखो की धान खरीद घोटाले के आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक थाना केसली में दिनांक 08/01/2023 को आवेदिका श्रीमती पलक खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी केसली जिला सागर द्वारा आरोपिया मीना पति नरेन्द्र जैन खरीदी केन्द्र प्रभारी, दिगम्बर स्व सहायता समूह ग्राम बम्हौरी, केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर एवं समिति स्तर पर नियुक्त सर्वेयर प्रशांत सेन के विरूद्ध एक लिखित आवेदन पेश किया था ।


 इनके द्वारा अवैधानिक रूप से लाभ कमाने, शासन के साथ धोखाधड़ी, की मंशा से अमानक स्तर की धान बोरियों में भरी गई है। जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 08/23 धारा 420, 406,409,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जिले के ईनामी आरोपियों को पकडने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। श फरार इनामी आरोपीगण की लगातार तलाश पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा इनाम उद्धघोषित किये गये थे। 





मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की लगातार तलाश की गई इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी जिसके द्वारा उक्त अपराध की प्लानिंग की गई थी। अतिशय पिता अवधेश जैन निवासी गाँधी वार्ड देवरी, आरोपी सर्वेयर प्रशांत पिता राधेश्याम सेन निवासी छीर देवरी तथा कम्प्युटर आपरेटर अनुपम दुबे पिता बृजकिशोर निवासी सहजपुर केसली जिसके द्वारा ई उपार्जन पोर्टल पर इंट्री की जाती थी, गिरफ्तार कर पूछताछ की तथा जिन्होनें बताया कि वह दिगम्बर स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित धान खरीदी केन्द्र केसली में मीना जैन एवं राहुल जैन के साथ मिलकर सर्वेयर एवं ऑपरेटर के रूप में किसानों का अच्छा धान खरीदकर उसमें खराब किस्म का धान (भूसी) मिलाकर किसानों एवं शासन के साथ धोखाधडी कर मुनाफा कमाते थे। 


आरोपियो से घटना में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है एवं खराब किस्म की धान (भूसी) के स्रोत के संबंध में जांच की जा रही है।

इनका कार्य रहा सराहनीय

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी. सत्यव्रत धाकड, आर. राकेन्द्र, आर. पुष्पेन्द्र, आर. साकेत, आर. नीलेश, आर. कन्छेदी, म. आर. रागिनी, म. आर. अनामिका की सराहनीय भूमिक रही।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive