Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :30 जुलाई ,2023
सागर।   रोटरी क्लब सुकून के महिला इकाई का स्थापना समारोह का पूरी  गरिमा के साथ मनाया गया। इसकी  मुख्य अतिथि महिला लीगल राइट्स इंडिया के राज्य उपाध्यक्ष और सोहन नारी चेतना समिति की संस्थापक और अध्यक्षा  श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन 
और  विशेष अतिथि  सागर डिवीजन में स्वास्थ्य विभाग की प्रांतीय निर्देशिका डॉ ज्योति चौहान और  स्थापना अधिकारी रोटरियन प्रोफेसर आर. के. पाठक थे।


इसके  विशेष अतिथि रोटरी सागर के सहायक गवर्नर रोटरियन आशीष अग्रवाल थे। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा, रोटरियन डॉ निकिता शर्मा पिंपलापुरे और और सचिवा रोटरियन श्रीमती तनुश्री भाटिया ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और  क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का एमओसी डॉ सिफ्ती बंगा थीं। कार्यक्रम में क्लब के विभिन्न पदाधिकारी  डॉ  निधि मिश्रा, डॉ जाह्नवी मुखारिया डॉ निवेदिता रत्नाकर, डॉ नवदीप सलूजा, डॉ श्वेता भटनागर, राजनंदिनी, प्रीति तिवारी, प्रीति सिंघ, अवनीत सलूजा, सुप्रिया नवथे, डिम्पल दुबे, संगीता सिंघ, लवली सोनी और पूर्वी प्रतिक आदि शामिल हुए। 

 इसके अलावा, सागर रोटरी क्लब मेन और सागर रोटरी क्लब फीनिक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे। सागर के कई अन्य प्रसिद्ध लोग भी मौजूद थे और अन्य वरिष्ठ रोटरियन भी उपस्थित थे। डॉ आजाद जैन भी उपस्थित थे। 
स्थापना समारोह में बताया गया कि रोटरी क्लब सुकून ने सागर और इसके आसपास बहुत सारे सराहनीय कार्यों को सफलतापूर्वक किया है और समाज की मदद के इस प्रयास को आगे बढ़ाने की इच्छा रखता है। कार्यक्रम में आगामी कार्यों पर चर्चा की गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive