Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और  भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

सागर, 24 जुलाई ,2023 : ब्लाक कांग्रेस कमेटी 4 के द्वारा लगातार बढ़ रही मंहगाईए भ्रष्टाचार दलित पिछढा अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के नेतृत्व में अप्सरा टाॅकीज के सामने  से लेकर राधा तिराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया । तदोपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए  कुरैषी ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार भ्रष्टाचार मैं लिप्त है जनता आने वाले चुनावों मै भाजपा को जबाब वोट के रूप में देगी।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाठक ने किया।कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम नगर दण्डाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।



इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, पप्पु गुप्ता, माधवी चैधरी, आषीष ज्योतिषी, विनीत जैन, पवन पटेल, अमूल सिंह, जित्तू रोहण, षारदा घटीक, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विजय साहू, जिला अध्यक्ष राहुल चैबे, असरफ खान, लिलाधर सूर्यवंषी, महेष जाटव सेवादल अध्यक्ष, रमाकांत यादव, रिंकू केषरवानी, जितेन्द्र चैधरी, मनोज पवार, अकरम खान, पवन जाटव, लल्ला यादव, सागर साहू, रूपम उमाहिया, जूनेद अनसारी, गब्बर चैधरी, राजेष चैधरी, भूट्टो बाबा,


 रफीक, लकी चैधरी, षहबाज कुरैषी, इरफान, परवेज, फैसल, समीर कुरैषी, अबवर, नदीम, सद्दाम, फहाद, षुहेल, षाहनवाज कुरैषी, षोहिल, सरवर, चन्दू, ओषामा, आषू लम्वरदार, आषीम, अरवाज, षोराब राईन, रफीक काषकर, अमानोल इस्लाम, गोल्डी, फरीद, अरसद, समिर, आमिर, विक्की बडी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम जनता ने विरोध प्रदर्षन किया। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive