SAGAR : जिला शिक्षा अधिकारी के स्टेनो को दी धमकी और की गाली गलौज: लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने
सागर ,22 जुलाई,2023 : जिला शिक्षा अधिकारी सागर कार्यालय के लेखापाल/स्टेनो अशोक पाठक के साथ जिलाध्यक्ष म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा सागर चूरामन रैकवार, भृत्य शासकीय उमावि गौरनगर द्वारा गाली गलौज करने और धमकाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत डीईओ से अशोक पाठक ने की है।
ये लिखा शिकायत में
स्टेनो अशोक पाठक ने बताया कि स्टेनो कक्ष से श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सागर जो कि कार्यालय प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, सागर में अस्थाई रूप से कार्य हेतु भेजे गए थे, उन्हें इस कार्यालय में वापिस करने हेतु पत्र टंकित कर भेजा गया था। उक्त आदेश के संबंध में श्री चूरामन रैकवार, भृत्य शासकीय उमावि गौरनगर / जिलाध्यक्ष म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा सागर दिनांक 21.07.2023 को सायं 4. 00 बजे कार्यालय में आकर कहने लगे कि आप अभिनंदन बिंदेलिया, नृत्य को इस कार्यालय में क्यों बुला रहे हो, उनको उसी कार्यालय में रहने दो, वह मेरे संघ एवं कार्यालय का भी कार्य करते है, तब मैंने कहा कि श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य इसी कार्यालय का भृत्य है, कार्यालय में भृत्यों की कमी है, इसी कारण से जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार मैंने आदेश टंकित कर भेजा है ।
श्री चूरामन रैकवार भड़क गए एवं गाली गलौच करने लगे कि मैंने पूर्व में भी कहा था कि श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य को इस कार्यालय में नहीं बुलाना। यदि बुलावगे तो मैं तुम्हारे विरुद्ध शिकायतें करूंगा और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे,। मैंने कहा भी कि आप जिला शिक्षा अधिकारी साहब से चर्चा कर लें, परंतु वह सुनने को तैयार नहीं एवं कह रहे थे आप ही तो डीईओ तुम्हीं सब भृत्यों को परेशान करते हो तुम्हारे विरूद्ध कई जगह शिकायतें कर नौकरी से हट दूंगा।
उक्त वार्तालाप के समय श्री गंगाराम चौधरी, सहायक ग्रेड 02 कार्यालय मौजूद थे। शिकायत में लिखा कि श्री चूरामन रैकवार भृत्य द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है एवं म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ की आड़ में जनादेश होने का दावा करते हुए जान से मारने की धमकी गई है। मुझे जान से मारने की धमकी श्री चूरामन रैकवार द्वारा देना से मैं बहुत भयभीत हूं ।
श्री रैकवार के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस शिकायत को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल , आयुक्त सागर संभाग सागर, कलेक्टर , पुलिस अधीक्षकऔर संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर संभाग सागर को भेजी गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें