Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: विधानसभा घेराव की तैयारियों हेतु NSUI की बैठक : नव जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने संभाला पदभार

Sagar: विधानसभा घेराव की तैयारियों हेतु NSUI की बैठक : नव जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने संभाला पदभार



सागर:  आगामी 11 जुलाई मध्यप्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों और छात्रों पर बढ़ते अपराध के खिलाफ मप्र एनएसयूआई द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा हैं जिसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी के नेतृत्व में सागर जिले के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें सम्पूर्ण जिले के एनएसयूआई के पदाधिकारिगण उपस्थित हुए।  

 बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों से संवाद कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुँचने का आवाहन किया गया साथ ही घेराव सागर जिले से एक हज़ार युवाओ को साथ ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं ।साथ है पूर्व अध्यक्ष अक्षय दुबे द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी को पदभार ग्रहण करते हुए दायित्व सौपा ।


 बैठक को संबोधित करते हुए  पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल खरे ने कहा कि संघठन का प्रत्येक कार्यकर्ता सागर जिले के समस्त कॉलेज में जा कर छात्रों को प्रदेश की छात्र विरोधी सरकार नीतियों को बताएगा और छात्रों को जागरूक कर उक्त विधानसभा घेराव में पहुचने हेतु तैयार करेगा । जिससे घेराव के माध्यम से सागर के छात्रों की आवाज़ गूंगी बहरी सरकार के कानों तक पहुँचे ।बैठक को एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष अक्षय दुबे द्वारा भी संबोधित किया गया।


बैठक में मुख्यरूप से पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल खरे , अक्षय दुबे , नरेंद्र ठाकुर , सोहेब खान , सौरभ खटीक , चक्रेश रोहित , आनंद अहिरवार , अम्बर खत्री , अर्पित दीक्षित , फ़ैज़ खान , अक्षय रैकवार , संस्कार सेन , मुदित वैध , आयुष यादव , जय दुबे , साहित्य ठाकुर , अभिराय जैन , मयंक ठाकुर , प्रसाम जैन , पर्वराज जैन, प्रभांशु श्रीवास्तव , प्रखर तिवारी , चिराग राय, मनीष दुबे ,  कैफ खान , अमित यादव , तनिस जैन , देव पाठक , प्रशांत पांडेय , कार्तिकेय यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण  बैठक में प्रमुखरूप से उपस्थित हुए ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive