Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप


तीनबत्ती न्यूज: 8 जुलाई ,2023
 सागर।  उत्तरप्रदेश से आकर मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह सागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया गया। गिरोह ने एमपी , यूपी,महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एटीएम से रुपए चोरी करना स्वीकार किया है। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, सरकारी फ्लैश लाइट, एटीएम खुलने की सामग्री आदि बरामद की है। ये यूपी के वन विभाग की पी केप लिखी मिली है। 

एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ की मिली शिकायत

पुलिस को सागर शहर में  देर रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि थाना केंट क्षेत्र में भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर में बडी माता मंदिर के पास, एसबीआई एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किये जाने की सूचना है थाना केंट में फरियादी शैलेन्द्र साहू पिता श्री सुरेशचंद साहू उम्र 36 बर्ष निवासी सूबेदार वार्ड गोला कुआ के पास  द्वारा इसकी रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ लिखाई।  पुलिस ने  धारा- 380,511 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस की टीम बनाई और अलर्ट किया

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में तत्काल पतासाजी कर आरोपियानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक  के पी सिंह के कुशल नेतृत्व में सभी थानों को अलर्ट कर थाना केंट व मोतीनगर से टीम बनाकर उक्त आरोपियानों की पतासाजी की गई।



इनको पकड़ा पुलिस ने,सभी यूपी के

पुलिस की जांच पड़ताल में एक गिरोह पकड़ा गया। ये सभी यूपी ने निकले। इनमे  सत्यम तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 21 साल निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला  प्रतापगढ उ.प्र,  राधवेन्द पिता राजकुमार सिंह उम्र 26 साल निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ उ.प्र. . अभिषेक पिता महेन्द सिंह उम्र 21 साल निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ उ.प्र. और  रविन्द्र कुमार पिता रामनारायण वर्मा उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ उ.प्र. को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकर किया गया । आरोपियानों द्वारा चार राज्यों में घटना करना बताया है, म.प्र. के जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उ.प्र.के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार, में घटना करना बताया गया।



ये हुआ बरामद

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार शिफ्ट डिजायर, एटीएम मशीन में फसाने वाली रिंच आकार की कई चिम्टीयां एवं तीन अलग -अलग प्रांतों के गाडी के नम्बर प्लेट, पेंचकस, पिलास एवं वन विभाग की पीकेप जिसमें उ.प्र. वन विभाग लिखा हुआ है, शासकीय वाहनों में लगाने वाली फ्लैशर लाईट (मल्टीकलर लाईट वाली बत्ती) एंव आठ एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के, एटीएम से चोरी किये गये पैसे जप्त हुये है।  खर्च डायरी एवं एक प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी रोहित सींग मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

इनका कार्य रहा सराहनीय

 उक्त कार्यवाही में निरी मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि गौरव सिहं तिवारी थाना प्रभारी केन्ट उनि मुलायम सिहं, उनि लखन डाबर मोतीनगर सउनि मो. शाहिद खान सउनि हरिहर प्रताम सेंगर, प्रआर  वीरेन्द्र शर्मा, प्रआर  हरिसिहं, प् दिनेश, प्रआर नदीम शेख मोतीनगर आर0  रोहित,  अभिषेक गौतम,  लखन, थानों कोतवाली से आर0 पवन, प्रआर0 जानकी, प्रआर0 चालक अजय सेन, साइबर सेल से प्रआर0 सौरभ रैकवार आर0 अमित शुक्‍ला, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive