SAGAR: दिन- दहाड़े मेनेजर की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार : 61 लाख का सामान बरामद ▪️महंगे शौक पूरा करने की वारदात

SAGAR: दिन- दहाड़े मेनेजर की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले  7 आरोपी गिरफ्तार : 61 लाख का सामान बरामद 

▪️महंगे शौक पूरा करने की वारदात

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई 2023
सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में सोसायटी प्रबंधक का अपहरण कर डकैती डालने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए वारदात किया करते थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी अभिषेक तिवारी ने आज मीडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 


जारी प्रेस नोट के मुताबिक 25 मई 23 को फरियादी अशोक कुमार अहिरवार नि. मकरोनिया सागर कंपनी मैंनेजर एल.जे.सी.सी. कंपनी  दोपहर करीबन 02.30 बजे ऑफिस जाते समय कठवा पुल के पास मकरोनिया क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी की कार को रोक कर उसी की कार में जबरन घुसकर फरियादी को पिस्टल अड़ाकर किडनेप कर  लिया। करीब 06 -07 घण्टे अपने कब्जे में रखकर मारपीट कर एवं पिस्टल व धारदार हथियार से डरा धमका कर फरियादी की सोने की चैन, ब्रेसलेट छीनकर व नगदी एवं ए.टी.एम. निकासी से कुल कीमती 9,51,000/- रूपये की डकैती की।

आरोपियों ने  किसी को घटना की सूचना देने पर परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी। इससे दहशत में आये फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को तत्काल नही दी। बाद में आरोपियों द्वारा पुनः परेशान कर पैसे की मांग करने पर पीड़ित अशोक ने 19 जुलाई को  थाना पर रिपोर्ट की। घटना की तस्दीक उपरान्त घटना सही पाये जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में धारा 364-A, 365, 395, 397, 294, 506, 341, 323 IPC 3(1)द, 3(1)ध,  3(2)(V),  3(2)(V-A)  SC-ST ACT. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


मकरोनिया नगरीय क्षेत्र में दिन - दहाड़े डकैती जैसी वारदात को गंभीरता से लेते हुये सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुवे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन प्रभारी उनि. उमेश यादव एवं थाना मकरोनिया प्रभारी शिवम दुबे के नेतृत्व में  पृथक - पृथक पुलिस टीम गठित की गई । 


सीसीटीवी कैमरे खंगाले

घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो, ए.टी.एम. कैमरो की सीसीटीव्ही फुटेज एवं बैंक कर्मिया द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण जानकारी एवं  तकनीकी पद्धिती की मदद एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित कर व मुखविर तंत्र सक्रिय करते हुये प्रकरण के नामजद आरोपी अनिकेत पटेल को गोपालगंज से पकड़ा और पूछताछ की । उसकी निशांदेही पर प्रकरण के अन्य आरोपी अभिषेक अहिरवार को गौर नगर मकरोनिया, आरोपी धवन सींग को डी.डी. नगर पुरानी टंकी के पास से, आरोपी अजय उर्फ दीपेन्द्र ठाकुर को जी.ए.डी. कालोनी गोपालगंज से, आरोपी सुखदेव मिश्रा को सदभावना नगर मकरोनिया से, आरोपी अरबिंद मिश्रा को पटेल मार्केट नेहा नगर से, आरोपी आशीष मिश्रा को मानस नगर मकरोनिया सागर से गिरफ्तार किया गया। 

लग्जरी लाइफ जीने करते थे वारदात

आरोपीगण ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि अपने महंगे महंगे शौक को पूरा करने के लिये इस तरीके की वारदातों को अंजाम देते थे । आरोपगीण से अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। इनसे और मामले का खुलासा होने की संभावना है। 


पिस्टल सहित 61 लाख का सामान बरामद

आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मशरूका चार फोर व्हीलर 02 स्कार्पियो काले रंग की, वेन्यु कार, रैन्युल्ट ट्राईबर कार, एक पिस्टल मय कारतूस, एक बटन दार चाकू, एक अपाचे मोटर साईकिल काले रंग की, एक स्कूटी,घटना में प्रयुक्त 06 मोबाईल, नगदी कुल 2,92,000 कुल मशरूका करीबन 61,00,000/- रूपये का बरामद किया गया है । आरोपीगण को न्यायालय पेश किया जाकर पीआर प्राप्त जा रहा हैं ।जिनसे बाद पूछताछ अन्य नगदी एंव सोने का मशरूका जप्ती की कार्यवाही की जावेगी । 


इनकी भूमिका रही सराहनीय

इस  कार्यवाही में शेखर दुबे नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि. उमेश यादव, थाना प्रभारी मकरोनिया उनि.शिवम दुवे, प्र.आर. सौरभ रैकवार, प्र.आर. बृजेश शर्मा, प्र.आर. जबाहर दुबे, आर. प्रिंस, आर. लवकुश, आर भानू प्रताप, प्रआर.  शिवकुमार दुबे, आर. लखन, आर. राहुल, आर. शिव शंकर सेन, बृजेश विश्वकर्मा, आर. हेमेंद्र सिंह,  म.आर.  रामदेवी, म.सै. रितु, म.सै. जयश्री दुबे की विशेष भूमिका रही।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें