Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी




सागर 08 जुलाई 2023। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने परियोजना परियोजना अधिकारी और 5 सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए। समय सीमा में पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि पूर्ण न करने के कारण स्पष्ट करते हुए दो दिवस में उक्त संबंध में अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत करने का सुनिश्चित करें।


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जून माह 2023 में 12 जून से 10 दिवसीय शारीरिक माप दिवसों का आयोजन करण जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक मापन कर उसी दिवस में पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि बाबत निर्देशित किया गया था। संचनालय स्तर पर की गई समीक्षा में उपरोक्त स्थिति पाए जाने के कारण आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं 10 दिवसीय शारीरिक माप के आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया गया।


      इनमें परियोजना अधिकारी जैसीनगर श्री अरुण कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी रहली श्रीमती ममता खटीक, परियोजना अधिकारी माल्थोन श्रीमती रुचि पटसारिया, संविदा पर्यवेक्षक रहली श्रीमती गीता चौबे, संविदा पर्यवेक्षक सेक्टर जूना रहली श्रीमती कामिनी दुबे, पर्यवेक्षक सेक्टर पडरई जैसीनगर श्रीमती माया ठाकुर, पर्यवेक्षक सेक्टर बिलहरा श्रीमती प्रतिभा राजपूत एवं पर्यवेक्षक सेक्टर मसुरहाई श्रीमती अनीता कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive