गौर विवि : GPAT परीक्षा में फार्मेसी विभाग के 28 विद्यार्थियों का चयन

गौर विवि : GPAT परीक्षा में फार्मेसी विभाग के 28 विद्यार्थियों का चयन



तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई , 2023

सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी  विभाग के 28 विद्यार्थियों का अखिल भारतीय स्तर  की प्रतिष्ठित परीक्षा GPAT में छात्र अमन आदित्य, ईसा खराते, इतिषा अत्री, कार्तिक कोष्टी, महेंद्र पटेल, वैदेही ठाकुर,सेजल नामदेव, सौरभ कोरी, आयुष श्रीवास्तव, प्रज्ञा जैन, हर्षिता विश्वकर्मा, विशेष साहू , राखी लोधी, उर्मिला महोबिया, स्वतंत्र प्रताप सिंह लोधी, मेहक केशरवानी, अर्पित खरे, महिमा तिवारी, आर्य ओझा, प्रिंसी लोधी, अरविन्द शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह ठाकुर,शयालु गजभिये, अनन्या मौर्या, आदर्श शर्मा, नैन्सी राजपूत, हृतिक पाठक,अमित सिंह राजपूत आदि विद्यार्थियों का चयन हुआ है । 

इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ एम.फार्मा में प्रवेश का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता सहित विभाग के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं  दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें