पौड़ी जलाशय फूटने की घटना : कमिश्नर ने दमोह जल संसाधन विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड , जांच दल बनाया
तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में जल संसाधन विभाग दमोह के एक अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और एक उपयंत्री श्री डी.के. असाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर दमोह के प्रस्ताव पर की गई है।
दमोह जिले की तहसील तेन्दूखेड़ा अंतर्गत स्थित पौड़ी जैतगढ़ जलाशय में 24 जुलाई की रात्रि से जल रिसाव प्रारंभ हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। किन्तु 25 जुलाई की प्रातः 5.00 बजे के लगभग उक्त जलाशय फूट गया। जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। इससे भारी नुकसान हुआ। तीन गांव खाली कराए गए। सड़के पुल आदि क्षतिग्रस्त हुए है।
तालाब बचाने के नही किए उपाय
कमिश्नर ने प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और उपयंत्री श्री डी.के. असाटी द्वारा पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के फूटने की अशंका होने के बावजूद भी जलाशय में समुचित देखरेख एवं जलाशय के बचाव के लिए पूर्व से कोई उपाय नही किया गया। उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। श्री एल.के. द्विवेदी, एवं श्री डी.के. असाटी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला दमोह नियत किया गया हैं।
पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की जांच तीन सदस्यीय दल करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें