Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नागदा को जिला बनाया जायेगा,उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा: सीएम शिवराज सिंह▪️नागदा में रोड शो में अभूतपूर्व स्वागत

नागदा को जिला बनाया जायेगा, 
उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा: सीएम शिवराज सिंह
▪️नागदा में रोड शो में अभूतपूर्व स्वागत


तीनबत्ती न्यूज :20 जुलाई ,2023
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मालवा सहित प्रदेश के हर क्षेत्र का तेज गति से विकास किया जा रहा है। साथ ही निरंतर जन-कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। विकास पर्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया जा रहा है। नागदा क्षेत्र की बहु-प्रतीक्षित माँग पूरी करते हुए इसे जिला बनाया जायेगा और इसके लिये तत्परता से कार्यवाही होगी।



 उज्जैन जिले की जो तहसीलें नागदा में स्वेच्छा से मिलना चाहें, उन्हें ही नागदा में सम्मिलित किया जायेगा। उन्हेल को तहसील बनाया जायेगा और यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा। नर्मदा का पानी क्षिप्रा के साथ ही गंभीर और कालीसिंध नदियों में पहुँचाया जायेगा। पूरी मालवा भूमि को हरा-भरा बनाया जायेगा। नर्मदा नदी का पानी नागदा भी पहुँचाया जाएगा। आज यहाँ नागदा की जनता द्वारा दिए गए प्यार और आशीर्वाद को मैं कभी नहीं भूलूंगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नागदा में विकास पर्व के दौरान विशाल जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुल 261 करोड़ 14 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया। इनमें 92 करोड़ 15 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 168 करोड़ 42 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। प्रारंभ में कन्याओं का पूजन किया गया।


____________
मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाएँ

नागदा को जिला बनाया जायेगा।

उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।

नागदा, खाचरोद, आलोट में खोले जायेंगे सीएम राईज स्कूल।

नागदा कन्या महाविद्यालय में कामर्स कक्षाएँ शुरू होंगी।

नागदा में पहुँचेगा नर्मदा का पानी।
 _____________

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-समुदाय से कहा कि मैं बहनों का भाई, बच्चों का मामा और बुजुर्गों का बेटा हूँ। मैं मुख्यमंत्री और आप जनता नहीं है। मैं आपके परिवार का सदस्य हूँ और मुझे हमेशा आपकी चिंता रहती है। प्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को दी जाने वाली राशि वस्तुत: पैसे नहीं, उनका आत्म-सम्मान है, उनका अधिकार है। यह भाई का अपनी बहनों के लिये उपहार है। इस राशि को बढ़ा कर आगामी समय में 3000 रूपये तक किया जायेगा। आजीविका मिशन द्वारा हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने के लिये कार्य किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले की सरकार ने जन-कल्याण की बहुत सारी योजनाएँ बंद कर दीं। विशेष पिछड़ी जनजातियों का पोषण-आहार भत्ता, संबल योजना, मेधावी बच्चों को लेपटॉप प्रदाय, बुजुर्गों की तीर्थ-दर्शन योजना, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण आदि बंद कर दिये गये। हमारी सरकार ने इन सारी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई जैसी बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। आज प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सड़कें हैं, निरंतर बिजली आपूर्ति है और हर घर नल से जल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। सिंचाई के रकबे को 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ा कर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुँचा दिया गया है, जिसे आगामी समय में 65 लाख हेक्टेयर किये जाने का लक्ष्य है। पहले 2800 मेगावॉट बिजली बनती थी, अब 28 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन है। जन-कल्याण के लिये नि:शुल्क राशन, सबके लिये आवास, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएँ संचालित हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियों की चिंता मामा करता है। बच्चों को पढ़ाई के लिये हर आवश्यक सुविधा दी जा रही है। उच्च गुणवत्ता के विद्यालय, शिक्षण शुल्क, किताबें, गणवेश, मध्यान्ह भोजन आदि सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं। सीएम राईज विद्यालय सभी आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त हैं। दूसरे गाँव में पढ़ाई के लिये जाने पर साइकिल, मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। उच्च शिक्षा की महंगी फीस भी मामा भरवा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के बड़े अवसर सृजित किये गये हैं। एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और आगामी समय में 50 हजार से अधिक और पदों पर भर्ती होगी। स्व-रोजगार के लिये सरकार अपनी गारंटी पर ऋण दिलवाती है। अब 12वीं पास युवाओं के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। स्व-सहायता समूह की महिलाएँ अब टोल नाके भी चलायेंगी। दो करोड़ तक की वार्षिक आय वाले टोल नाके उन्हें संचालन के लिये दिये जायेंगे, जिनमें एक लाख की आय पर बहनों को 30 हजार रूपये मिलेंगे।

वित्त, वाणिज्यिक कर और जिला प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, जन-प्रतिनिधि एवं विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।



नागदा की जनता से मुख्यमंत्री श्री चौहान को मिला अपार स्नेह
रोड शो में मुख्यमंत्री का जगह-जगह किया गया अभूतपूर्व स्वागत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को उज्जैन जिले के नागदा प्रवास के दौरान रोड शो किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को जनता से अपार स्नेह मिला। बड़ी संख्या में नागरिकों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर मुख्यमंत्री का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों हाथों से जनता का अभिवादन किया और अपनी ओर से भी पुष्प-वर्षा कर जनता का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोड शो के दौरान शासकीय स्कूल को दान देने वाली पांचाल समाज की श्रीमती कमला देवी को आश्वस्त किया कि शासकीय स्कूल का नाम कमला देवी के नाम पर रखा जाएगा, जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। नागदा में रोड शो के दौरान अपार जन समुदाय सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर "लाड़ली लक्ष्मी के मामा" और "लाड़ली बहनों के भाई" के नारे लगा रहा था। रोड शो में जनता में भारी उत्साह देखा गया। सभी नागरिक मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिये आतुर थे।

शहर में 200 से अधिक संस्थाओं ने रोड शो के मार्ग पर स्वागत मंच और स्वागत द्वार लगाये गये थे। इन मंचों पर मुख्यमंत्री का स्वागत फूल वर्षा से कर रहे थे। मुख्यमंत्री भी नागरिकों का अभिवादन करते हुए रोड शो में चल रहे थे। मुख्यमंत्री का रोड शो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सभा स्थल तक पहुँचा।

रोड शो में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत और अन्य जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जन-समुदाय शामिल हुआ।

 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive