Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रधानमंत्री का सागर में कार्यक्रम अब ढाना हवाई पट्टी के पास होगा : मंत्री गोपाल भार्गव ने किया स्थल निरीक्षण

प्रधानमंत्री का सागर में कार्यक्रम अब ढाना हवाई पट्टी के पास होगा :  मंत्री गोपाल  भार्गव ने किया स्थल निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2023
सागर : आगामी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के 102 करोड़ के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ में सम्मिलित होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर आएंगे । यह भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम रहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाना स्थित हवाई पट्टी के समीप होना है। आज स्थानीय विधायक व लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ढाना हवाई पट्टी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री साहित्य तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर प्रस्तावित  सागर आगमन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने अधिकारियों के साथ  बड़तूमा एवं ढाना पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
     इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, दुर्गेश तिवारी सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


      102 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास महाराज मंदिर के भूमिपूजन को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बड़तूमा एवं ढाना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं भोपाल से आए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि  वर्षा काल को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया जाएगा। जिसमें लगभग एक लाख व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी । 


उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास महाराज मंदिर के लिए प्रदेश की नदियों के जल एवं मिट्टी  का समरसता यात्रा  रैली के माध्यम से आगमन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में व्यक्ति रैली के रूप में आएंगे। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेंगे। पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है ।साथ में आने वाले व्यक्तियों के लिए  चलितएवं स्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं।

    पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संभावित सागर यात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर चौकी निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा को देखते हुए निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल बड़तूमा एवं ढाना हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive