Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में चार लाख से अधिक लाड़ली बहनों को मिली दूसरी किस्त

सागर जिले में  चार लाख से अधिक लाड़ली बहनों को मिली दूसरी किस्त



तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई 2023
सागर। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए है मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना है। उक्त विचार सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम में स्थानीय महाकवि पद्माकर सभागार में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या लाड़ली बहनें व जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे ।

     लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के माध्यम से हमारी बहनें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी। जिससे घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमारी बहनें आर्थिक रूप से संपन्न हो रही हैं।




      विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भूतो न भविष्यति वाली यू है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली योजना है जो प्रदेश की लाड़ली बहनों को प्रत्येक माह 1000 रू. की राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना क्रांतिकारी योजना है। योजना से हमारी बहनों का आत्मसम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों का दायित्व अपने परिवार के साथ-साथ समाज, देश को आगे बढ़ाने का है। अब, सब मिलकर नए भारत का निर्माण करें।


      महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाड़ली बहनों को इस योजना के माध्यम से न केवल आर्थिक रूप से सुदुढ़ किया जा रहा है, बल्कि उनको योजना के माध्यम से सम्मान भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजनाएं हमारी बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि आज का दिन हमारी बहनों के लिए दीपावली से कम नहीं है, जब उनको मुख्यमंत्री द्वारा योजना के माध्यम से दूसरी किस्त प्रदान की जा रही है।


      इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान जो कहते हैं, वह करते हैं और इसका उदाहरण लाड़ली बहना योजना है। जिसके माध्यम से लगातार दूसरे माह 1000 रू. की राशि प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज सागर जिले में 413806 लाड़ली बहनों को 1000 रू. की दूसरी किस्त दी जा रही है। कार्यक्रम में श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती विनोद तिवारी, देवेन्द्र फुसकेले, श्री रामा, श्रीमती साधना खटीक सहित अन्य मौजूद थे ।
    लाड़ली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिसका सीधा प्रसारण वचुअली कान्फ्रेंस के माध्यम से दिखाया एवं सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीना तिवारी ने किया जबकि आभार सोनम नामदेव ने माना।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive